युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज़)।
अध्ययन के साथ ही विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों के कौशल को निखाने के लिये भारत सरकार द्वारा युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है। नवाचार करते हुए शासन ने संयुक्त रूप से आयोजन की रूपरेखा तैयार की थी। जिसके तहत जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन नगर के मुलना स्टेडियम में 20 दिसम्बर शुक्रवार को किया गया। नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना व खेल और युवा कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस युवा उत्सव में छात्र वैज्ञानिकों ने गजब के प्रदर्शन प्रस्तुत किये। जबकि विभिन्न विधाओं में भी प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
नगर के मुलना स्टेडियम में आयोजित इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में विज्ञान मेला एकल, समूह लोक नृत्य, कविता लेखन, भाषण, पेटिंग एवं कहानी लेखन को शामिल किया था। जहां प्रतिभागियों के लिये 15 से 29 वर्ष की आयुसीमा निर्धारित की गई थी। युवा उत्सव को लेकर जिलेभर से प्रतिभागी छात्र मुलना स्टेडियम में पहुंचे थे। जहां पर छात्रों का एक तरह से मेला लगा हुआ था। विद्यार्थी वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन प्रस्तुत किये। जिसमें यातायात, परिवहन के साथ ही सोलर से जुड़े प्रदर्शनों ने अविष्कार की नई दिशा को प्रदर्शित करने का काम किया। जबकि निबंध लेखन के साथ ही चित्रकला उकेरकर प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

240 से अधिक युवाओं ने लिया भाग- जंघेला
आयोजन को लेकर की गई चर्चा के दौरान नेहरू युवा केंद्र बालाघाट लेखा एवं प्राथमिक प्रशिक्षक श्री जांघेला ने बताया कि विभिन्न विधाओं के तहत जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ है। इसके उपरांत संभागीय ,उसके बाद राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा तो वही अंत में राष्ट्र स्तरीय युवा उत्सव में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को अवसर मिलेगा, जहां विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही सम्मानित भी किया जायेगा। मुलना स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेभर के प्रतिभागी छात्रों ने पहुंचकर उत्साहपूर्वक भागिदारी निभाई। कुल 7 विधाओं के तहत प्रतियोगिता हुई जिसमें 240 से अधिक बच्चों ने प्रदर्शन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here