यूक्रेन में पढ़ाई करने गई तीनो छात्राओं की अपने देश में सकुशल वतन वापसी हो गई है। इनके अपने देश में लौट आने से तीनों परिवारों के लोगों में खुशी व्याप्त हो गई है।
भटेरा चौकी निवासी छात्रा मुस्कान गौतम और बैहर क्षेत्र के ग्राम मोहगांव निवासी छात्रा तहसीन भी अपने घर पहुंच चुकी है।
वही मलाजखंड निवासी छात्रा प्रगति ठाकरे रोमानिया बॉर्डर से निकलकर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंच चुकी है तथा शनिवार की सुबह फ्लाइट से रायपुर आएगी तथा देर शाम तक उसको भी घर पहुंच जाना बताया जा रहा है।
आपको बताये कि दो देश रूस और यूक्रेन के बीच विगत 9 दिनों से युद्ध प्रारंभ है तब से रोमानिया में पढ़ने गए छात्र-छात्राएं काफी परेशान थे और अपने देश लौटने की जद्दोजहद कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर इनके परिवार के लोग भी बहुत चिंता में थे। भारत सरकार द्वारा यूक्रेन में पढ़ने गए बच्चों को वापस लाने ऑपरेशन गंगा चलाया गया जिसके बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों एवं नागरिकों को थोड़ी राहत मिली उन्हें एहसास हो गया कि वे अपने देश पहुंच जाएंगे। फिर भी जब तक बच्चे अपने देश में नहीं पहुंच जाते तब तक उनके परिवार के लोगों को बहुत चिंता सता रही थी।
भटेरा चौकी निवासी छात्रा मुस्कान गौतम गुरुवार की रात्रि में करीब 11:30 बजे बाला बालाघाट पहुंची इन्हें लेने के लिए इनके परिवार के लोग नागपुर पहुंचे थे। बेटी को सुरक्षित पाकर मां का चेहरा खिल उठा।
वही मलाजखंड निवासी छात्रा प्रगति ठाकरे की बहन जान्हवी ठाकरे ने मोबाइल पर चर्चा के दौरान बताया कि प्रगति ठाकरे रोमानिया बॉर्डर से निकल चुकी है और वह शुक्रवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंच गई है। शनिवार की सुबह की फ्लाइट से प्रगति रायपुर आएंगी तथा संभवतः देर शाम तक अपने घर पहुंच जाएंगी। प्रगति को अपने देश में पहुंच जाने की खबर लगते ही परिवार के सभी लोगों व रिश्तेदारों में हर्ष व्याप्त हो गया है। साथ ही मोहगांव निवासी छात्रा तहसीन भी अपने घर पहुंच चुकी है।