नई दिल्ली: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। लेकिन इस बार ये टूर्नामेंट 20 ओवर के फॉर्मेट में हो रहा है। ऐसे में किसी भी टीम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। अब एशिया कप से पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर फरवीज महरूफ का मानना है कि भारत आगामी पुरुषों के टी20 एशिया कप जीतेगा। उनके अनुसार टीम इंडिया जिस तरह से तैयार हो रही है उसे देखते हुए वह स्पष्ट रूप से पसंदीदा है। एशिया कप जिसका 17वां संस्करण यूएई में 9 से 28 सितंबर तक होगा। भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से घरेलू सीरीज जीतने के बाद पहला टी20आई मुकाबला होगा।
महरूफ ने श्रीलंका और बांग्लादेश को डार्क हॉर्स बताया। उनका कहना है कि टी20 क्रिकेट में किसी खास दिन का प्रदर्शन बहुत मायने रखता है। भारत ने एशिया कप को आठ बार जीता है। इसमें 2016 में बांग्लादेश में हुआ
टी20आई संस्करण भी शामिल है। इस बार एशिया कप UAE में हो रहा है। यह 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा।
भारत को बताया फेवरेट
फरवीज महरूफ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत स्पष्ट रूप से पसंदीदा है। उनकी टीम बहुत अच्छी दिख रही है। श्रीलंका और बांग्लादेश डार्क हॉर्स हो सकते हैं। बड़े टूर्नामेंट में किसी खास दिन का प्रदर्शन मायने रखता है।’ भारत अपने ग्रुप ए अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में UAE के खिलाफ करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ भी मुकाबला होगा। फिर 19 सितंबर को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में ओमान से भिड़ेंगे।
महरूफ को लगता है कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा है। खासकर जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी से। भारत के पास अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा भी हैं। शिवम दुबे भी एक अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘यह कहना मुश्किल है कि कौन सा तेज गेंदबाजी आक्रमण सबसे अच्छा है। लेकिन मुझे लगता है कि बुमराह के साथ भारत के पास एक अच्छा सेट-अप है। पाकिस्तान भी अच्छा है। श्रीलंका और बांग्लादेश बराबर हैं। शायद भारत और पाकिस्तान बराबर हैं, फिर श्रीलंका और बांग्लादेश बराबर हैं।’