ज्ञानवापी मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वहां त्रिशूल क्या कर रहा था? यदि इसको मस्जिद कहेंगे तो गलत होगा।योगी के मुताबिक, “वहां मौजूद साक्ष्य चीख-चीख कर सच्चाई बयान कर रहे हैं। वक्त आ गया है कि मुस्लिम समाज आगे आए और कहे कि ऐतिहासिक गलती हुई है और इसका समाधान निकाला जाए।”
योगी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया
योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”सीएम योगी जानते हैं कि मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में एएसआई सर्वे का विरोध किया है और कुछ दिनों में फैसला सुनाया जाएगा। फिर भी उन्होंने इतना विवादित बयान दे दिया। ये गलत है।”










































