योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दूसरी बार उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लखनऊ में होने वाला शपथ ग्रहण समारोह बेहग भव्य होगा। भाजपा इसकी तैयारी में जुटी है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उद्योगपति सहित कई मेहमान समारोह में शिरकत करेंगे। वहीं पार्टी के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस समारोह में शामिल होंगे। फिल्म इंडस्ट्री से अक्षय कुमार, कंगना रनौत और बोनी कपूर को शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। साथ ही द कश्मीर फाइल्स की टीम को भी बुलाया गया है। अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।
क्रिकेट स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शाम 4 बजे होगा। योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ लेंगे। इस स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2022 के मैच भी खेले जाएंगे। मुख्य मंच में लगने वाले बड़े बैनर में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह होंगे। मैदान में 20 हजार कुर्सियों लगाई गई हैं।
अखिलेश यादव नहीं जाएंगे
योगी आदित्यनाथ ने जब 2017 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। तब सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी समारोह में पहुंचे थे। अखिलेश ने कहा कि वह इस बार समारोह में शामिल नहीं होंगे। आजमगढ़ में उन्होंने कहा, ‘मैं कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा क्योंकि मुझे बुलाया ही नहीं जाएगा।’ अगर बुलाया तब भी मैं नहीं जाऊंगा। मुलायम सिंह यादव को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
पुलिस ने किया ट्रैफिक डायवर्जन
भाजपा के काफी कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन किया है। सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।