रफ्तार का कहरतेज रफ्तार जाइलो कार ने मोटरसाइकिल सवार सहित माल वाहक आटो को मारी ठोस

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।सोमवार की दोपहर नगर के काली पुतली चौक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार जाइलो कार चालक ने काली पुतली चौक समीप एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और एक माल वाहक ऑटो को ठोस मार दी।जहा इस ठोस से मोटरसाइकिल में सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।तो वही यह ठोस इतनी जबरदस्त थी की जायलो कार की ठोस से माल वाहक ऑटो आगे बढ़ गया।जो पास रखी 2, मोटरसाइकिल से टकरा गया।सोमवार की दोपहर करीब 2बजे हुए इस सड़क हादसे में कुल 03 मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। उधर घटना के बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए जायलो कार चालक मौका देखकर फरार हो गया।तो वहीं काली पुतली चौक में इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए भारी भीड़ एकत्र हो गई और वहां हड़कंप मच गया।

जायलो की ठोस से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति घायल
सोमवार की दोपहर हुए इस सड़क हादसे में जायलो कार की ठोस से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल का नाम थाना वारासिवनी ग्राम भांडी निवासी 34 वर्षीय चमन पिता तीजूलाल बगरते बताया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

पत्नी को लेने बैंक जा रहा था चमन
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भांडी निवासी चमन बगरते अपनी पत्नी को लेकर बालाघाट के एसबीआई बैंक आया था। जो बैंक में पत्नी को छोड़कर किसी काम से काली पुतली चौक की तरफ आया था। जहां काम होने के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से पत्नी को लेने के लिए एसबीआई बैंक जा रहा था। तभी यह घटना घटित हुई। जिसमें न्यायालय की तरफ से तेज रफ्तार से काली पुतली चौक आ रही एक जाइलो कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोस मार दी। जिससे चमन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

तेज रफ्तार का दिखा कहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार जायलो कार क्रमांक एमपी 67 सी 0624 का चालक जय स्तंभ चौक न्यायलय की तरफ से कार चलता हुआ काली पुतली चौक की तरफ आ रहा था। बताया जा रहा है की जायलो चालक अत्यधिक तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चल रहा था।जिसने काली पुतली चौक के पास मंगोड़े वाले के सामने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ग्राम भांडी निवासी एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल और पास ही पानी के डब्बे लेकर खड़े एक माल वाहक ऑटो को जबरदस्त ठोस मार दी। जिसकी ठोस से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया तो वही जायलो कार की ठोस से माल वाहक ऑटो आगे बढ़ने पर वहा पास खड़ी अन्य 02 मोटरसाइकिल से टकरा गया। जिससे मोटरसाइकिल गिर गई जहां एक मोटरसाइकिल नाली में गिरने से अत्यधिक मात्रा में क्षतिग्रस्त हुई है।तो वहीं अन्य एक मोटरसाइकिल मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।

मौका देखकर कार चालक हुआ फरार
उधर हादसे के तुरंत बाद लोगों की बढ़ती भीड़ और आक्रोश को देखते हुए जायलो कार चालक मौका देखकर फरार हो गया।जिसकी तलाश पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। बताया गया कि इस हादसे में माल वाहक ऑटो क्रमांक एमपी 50 झेड डी 6027, एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमाक एमपी 50 एमओ 8785, मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22 जेडएफ 6559 और होंडा स्प्लेंडर एसपी 0125 वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।तो वही इस हादसे में जायलो कार क्रमांक एमपी66- सी 0624 के सामने का बंपर भी क्षतिग्रस्त हो चुका है।

हादसे के बाद लगा जाम, यातायात हुआ प्रभावित
उधर इस हादसे को देखने जमा हुई भारी भीड़ के चलते, कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। जहां लोगों की भीड़ के चलते दूर-दूर तक जाम लग गया और दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतार नजर आई। उधर स्थानीयजनों से मिली शिकायत पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की।वही कोतवाली पुलिस द्वारा मौके से फरार हुए जायलो कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है

स्टेरिंग फेल होना बताई जा रही हादसे की वजह
हालांकि यह जायलो कार किसकी है। इसे कौन चला रहा था और कैसे यह हादसा हो गया।फिलहाल यहा स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन जायलो कार का स्टेरिंग फेल होना होने की बात स्थानीय जनों द्वारा बताई गई है।बहरहाल पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल हुए मोटरसाइकिल सवाल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वहीं स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका स्थल का निरीक्षण किया। वहीं आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके अलावा कोतवाली पुलिस द्वारा फरार हुए अज्ञात जायलो कार चालक की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here