शासन द्वारा किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलवाने के लिये खरीफ व रबी सीजन की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन करवाया जाता है ताकि किसान अपनी फसल को उचित दामों पर बेच सके। इसी कड़ी में शासन द्वारा रबी सीजन की फसल चना, गेंहू सहित अन्य दलहनी फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिये पंजीयन की तिथि २० फरवरी निर्धारित की गई है।
लेकिन सोसायटियों की हड़ताल की वजह से किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है और मात्र चार दिन शेष बचे हुए है।
ऐसी स्थिति में क्षेत्रिय कृषक मुख्य रूप से गेंहू व चना की फसलों को समर्थन मूल्य पर बेचने हेतु पंजीयन करवाने के लिये परेशान हो रहे है। सोसायटी बंद होने एवं पंजीयन की तिथि नजदीक आने की वजह से किसानों के द्वारा ऑनलाईन सेंटरों का चक्कर लगाया जा रहा है लेकिन जहां किसानों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होने केे बाजवूद भी पंजीयन में दिक्कतें हो रही है एवं कई किसानों को पंजीयन की जानकारी ही नहीं है।










































