नवरात्रि की समाप्ति के बाद शनिवार की देर रात से लेकर रविवार को पूरा दिन और देर रात तक पूरे जिले भर में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन का सिलसिला चलता रहा। जिला मुख्यालय में रविवार को मुख्य मार्गों और भटेरा चौकी रोड पर विसर्जन जुलूस के दौरान जाम की स्थिति भी निर्मित हुई।
आपको बता दें कि भटेरा चौकी स्थित मां विंध्यवासिनी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा बड़ी संख्या में डीजे और बैंड बाजों के साथ ही मनमोहक आतिशबाजी के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए भव्य जुलूस निकाला गया जो शहर का भ्रमण करते हुए वैनगंगा नदी पहुंचा।
वहीं दूसरी ओर रविवार की सुबह से लेकर देर रात तक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शहर की अलग-अलग समितियों द्वारा किया गया। जिसमें अधिकांश दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन वैनगंगा नदी और कुंड में किया गया।
अनुमान के मुताबिक रविवार को जिलेभर की लगभग सभी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हो चुके हैं। वहीं अधिकांश दुर्गा समितियों द्वारा आगामी दिनों में शरद महोत्सव का कार्यक्रम आयोजन करने की तैयारी की जा रही है।










































