नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक दिन पहले चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया। संसद परिसर में उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे पास ऐसे सबूतों का एटम बम है कि जब वो फटेगा तो चुनाव आयोग नहीं दिखेगा। राहुल गांधी के इस बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि राहुल गांधी के पास न कोई तथ्य और न सबूत है। कांग्रेस नेता झूठे आरोप लगा रहे और ये उन्हें शोभा नहीं देता। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी के पास सबूतों का एटम बम है तो फोड़ने में देर नहीं करे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है। कांग्रेस सांसद आयोग पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
बिहार में चल रही चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेशिव रीविजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर सियासी घमासान चरम पर है। इस मुद्दे पर विपक्ष लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा की मांग कर रहा, वहीं सत्तापक्ष इसके लिए तैयार नहीं है। इसे लेकर सदन की कार्यवाही प्रभावित है। इसी बीच राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ करवाने के आरोप लगाए, जिस पर राजनाथ सिंह ने जवाब दिया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग भारत की ऐसी संवैधानिक संस्था है जिसकी अपनी साख है। उस पर इस तरह के अनर्गल आरोप लगाना नेता प्रतिपक्ष को किसी भी सूरत में शोभा नहीं देता। राजनाथ सिंह ने इस दौरान कांग्रेस सरकार में इमरजेंसी लगाए जाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हाथों 1975 में संविधान की हत्या करने का खून लगा हुआ है। इमरजेंसी 1975 में लागू हुई थी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1975 में कांग्रेस सरकार के दौरान संविधान के साथ कैसा क्रूर मजाक किया गया, मैं समझता हूं भारत का एक-एक नागरिक ये बात जानता है। ऐसे में राहुल गांधी के मुंह से चुनाव आयोग को लेकर उल्टे बयान शोभा नहीं देते। राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के उस कमेंट पर भी टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास चुनाव आयोग के खिलाफ सबूतों का ऐसा एटम बम तैयार है, जो सिर्फ उनके पास है और किसी के पास नहीं है।
पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को दो टूक कहा कि अगर आपके पास सबूतों का एटम बम है तो उसका परीक्षण तुरंत कर डालिए। सारे सबूत जनता के सामने रखिए। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि सच्चाई ये है कि राहुल गांधी के पास न तो कोई सबूत है न ही तथ्य हैं। बस सनसनीखेज बातें करना उनकी पुरानी आतद है।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने पहले भी ऐसे बयान दिए हैं। उस समय उन्होंने कहा था कि जब भी मैं कुछ बोलूंगा तो भूचाल आ जाएगा। हालांकि, जब राहुल गांधी बोले तो खोदा पहाड़ निकली चुहिया, जैसी स्थिति थी। राजनाथ सिंह ने फिर कहा कि राहुल गांधी जल्दी से जल्दी एटम बम फोड़ दीजिए। बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को कमेंट किया था कि हमारे पास इस बात के स्पष्ट प्रमाण हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। मैं यह बात हल्के में नहीं कह रहा हूं, 100 फीसदी प्रमाण के साथ कह रहा हूं।