राहुल गांधी को मिली जमानत, चाईबासा MP-MLA कोर्ट ने कांग्रेस सांसद को पेशी के बाद दी राहत

0

चाईबासा: बीजेपी नेताओं पर कॉमेंट के चलते मानहानि का केस झेल रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जमानत मिल गई है। झारखंड के चाईबासा की एमपी एमएलए विशेष कोर्ट ने बुधवार को सशरीर पेशी के बाद जमानत दी है।

राहुल गांधी के वकील ने बताया कि हाई कोर्ट के डायरेक्शन पर राहुल गांधी बुधवार को चाईबासा कोर्ट में पेश हुए। यहां कोर्ट ने राहुल की बेल को ग्रांट कर दिया है। बेल ग्रांट होने के बाद केस में जो कुछ भी प्रोसेस होगा उसे पूरा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रताप कटियार की ओर से 2018 में मानहानि का केस किया गया था। चूंकि चाईबासा में एमपी एमएलए कोर्ट नहीं है इसलिए यह केस पहले रांची में चल रहा था। 2021 में ट्रांसफर होकर यह केस चाईबासा एमपी एमएलए विशेष कोर्ट में आया था। इसके बाद 205 के तहत पीटिशन दाखिल किया गया था। इसके बाद हाई कोर्ट के आदेश पर पीटिशन फाइल करके चाईबासा कोर्ट से राहुल गांधी को जमानत मिली है।

बता दें कि इससे पहले सुबह में राहुल गांधी दिल्ली से सीधे चाईबासा पहुंचे। यहां सुप्रिया रानी तिग्गा की कोर्ट में पेश हुए। कुछ मिनटों की सुनवाई के बाद ही कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है। यह मामला साल 2018 से जुड़ा है, जब कांग्रेस की एक जनसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी नेताओं पर कई तरह के कॉमेंट किए थे, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता प्रताप कटियार ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here