रेलवे अधिकारियों ने किया बालाघाट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। अमृत भारत स्टेशन के तहत बालाघाट रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यो के निरीक्षण पर पहुंचे, रेलवे अधिकारियों को स्टेशन निरीक्षण के दौरान जगह-जगह खामियां नजर आई है।जिसपर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए रेलवे अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदार के इंजीनियर और कर्मचारियों को कार्य गुणवत्ता के साथ किए जाने के निर्देश दिए है।तो वही उन्होंने तत्काल सुधार कार्य कर, जल्द से जल्द कार्य को पूरा किए जाने के लिए आदेशित भी किया है। जहां उन्होंने 7.05 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान जगह-जगह खामियां मिलने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार के कर्मचारियों को फटकार भी लगाई है।आपको बताए कि बालाघाट रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यो में, जगह-जगह खामियों की शिकायत रेलवे अधिकारियों को मिली थी। जिनकी शिकायत पर नागपुर और बिलासपुर से सीनियर अधिकारी ,अपनी टीम को लेकर बुधवार को बालाघाट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने बालाघाट रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य, पार्किंग एरिया, वेटिंग रूम प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य टेक्निकल कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उन्हें जगह-जगह खामियां नजर आई। हालांकि इन खामियों को लेकर उन्होंने प्रेस के सामने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। तो वही इस पूरे निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से दूरी बनाए रखी।

इन अधिकारियों ने निरीक्षण कर गिनाई खामिया
बालाघाट स्टेशन में विभिन्न समस्याओं के सामने आने के बाद, बिलासपुर जोन के सीनियर अधिकारी टी. रामालिंगम, नागपुर के गतिशक्ति विभाग के सीपीएम अशोक सूर्यवंशी, एडीआरएम एस.पी. चंद्रिकापुरे और विभागीय अधिकारियों की टीम ने बुधवार को बालाघाट स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान, इस टीम ने प्लेटफार्म शेड, वेटिंग रूम और चल रहे कार्यो का जायजा लिया। परख वाहन से आए एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों कर्मचारियों ने इस निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से दूरियां बनाए रखी और, मीडिया से ऑन कैमरा चर्चा करने से इंकार करते हुए जिस परख स्पेशल डब्बे से आए थे।उसी से रवाना हो गए।

निरीक्षण में जगह-जगह दिखाई दी कमियां
नागपुर और बिलासपुर से अपनी पूरी टीम के साथ बालाघाट रेलवे स्टेशन पहुंचे अधिकारियों और उनकी टीम ने रेलवे स्टेशन में चल रहे जगह-जगह निर्माण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के तहत, स्टेशन के सामने का स्ट्रक्चर, दुपहिया और चौपहिया वाहन की पार्किंग, स्टेशन आवागमन का रास्ता और प्रथम और सेकंड क्लास टिकिट काउंटर का रिनोवेशन, दिव्यांगो के लिए सुविधा, ड्रेनेज, इंट्रेस पोर्च, स्ट्रीट लाईट, प्लेटफार्म शेल्टर और स्टेशन के प्रवेश और निकासी द्धार का निर्माण कार्य, का निरीक्षण किया। बताया गया कि यहां कार्य अब अंतिम दौर में है लेकिन इन निर्माण कार्यो में की गई गई लापरवाही बरसात में सामने आ चुकी है, प्लेटफार्म शेड से पानी टपकने के कारण, स्टेशन में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है, वहीं वेटिंग रूम से लेकर शौचालय तक हर कदम पर यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। इसके अलावा अन्य जगह किए गए निरीक्षण पर भी उन्हें जगह-जगह खामियां नजर आई जिसमें सुधार कार्य के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।

7.05 करोड़ की लागत से स्टेशन का हो रहा कायाकल्प
आपको बताए कि बालाघाट रेलवे स्टेशन का किया कायाकल्प 7.05 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है।जहां शिवजी एंड कंपनी,को अमृत भारत स्टेशन के तहत, कायाकल्प का काम दिया गया है। लेकिन आए दिनों उनके इस निर्माण कार्य में जगह-जगह खामियां नजर आ रही है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है। बावजूद इसके भी अब तक निर्माण कार्यों में सुधार कार्य नहीं किया गया है। समय-समय पर निरीक्षण के बावजूद भी कार्य में सुधार न होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए रेलवे अधिकारियों ने दोबारा इस तरह की गलती ना होने की समझाईश देते हुए, जल्द से जल्द कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए हैं।

जुलाई 2025 में होना था पूर्ण कार्य
आपको बताए कि अमृत भारत योजना से बालाघाट स्टेशन के कायाकल्प का काम जुलाई 2025 में पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन विभाग ने, ठेकेदार को एक्सटेंशन देकर, इसे सितंबर 2025 तक कर दिया है। जिसके बाद संभवतः अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, इसका वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। जिस दृष्टि से भी रेलवे के अधिकारियों का यह दौरा महत्वपूर्ण बताया जा रहा है, लेकिन, बालाघाट स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे का कोई भी अधिकारी ऑन कैमरा, मीडिया से चर्चा करने से बचता रहा।

वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी जानकारी- दिलीप सिंह
बालाघाट रेलवे स्टेशन के किए गए इस औचक निरीक्षक और जगह-जगह मिली खामियों को लेकर पत्रकारों ने जब निरीक्षण पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों से चर्चा करनी चाही,तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से दूरी बना ली और किसी भी तरह का आधिकारिक बयान देने से मना कर दिया। हालांकि इस निरीक्षण को लेकर की गई औपचारिक चर्चा के दौरान डीसीएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि, निरीक्षण में जो भी खामियां मिली है, उसकी जानकारी हम, वरिष्ठ अधिकारियो को देंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर ही आगामी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here