रेलवे संपत्ति की चोरी करने, उसे खरीदने औऱ बेचने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल बालाघाट ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से रेलवे पुलिस ने पटरी के नीचे फिट करने वाले 80 नग एमएस माइनर जप्त किए हैं।
वही रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जबलपुर न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा किया है।
रेलवे संपत्ति की चोरी कर उसे बेचने और खरीदने के आरोप में रेलवे पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में मुरझड निवासी 20 वर्षीय विशाल उर्फ चुट्टी नंदागवली और वारासिवनी थाना नवेगांव निवासी 50 वर्षीय कबाड़ी व्यापारी मो जावेद खान के नाम का समावेश है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विशाल रात्रि के समय रेलवे संपत्ति की चोरी करता था जो नवेगाव निवासी जावेद को चोरी का माल बेचा करता था विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात्रि रेलवे पुलिस के जवान बालाघाट से सावंगी के बीच रेलवे सेक्सन का गस्त कर रहे थे तभी वारासिवनी से सावंगी के बीच आने वाली पुलिया रेलवे पुलिया के नीचे विशाल संदिग्ध स्थिति में नजर आया जहां।










































