15 शव के हुए अंतिम संस्कार

0

19 मई को जिले की तीन तहसील बालाघाट वारासिवनी, लांजी में कुल 15 साल के अंतिम संस्कार किए गए। इस दौरान बीते दिनों की तरह ही एक बार फिर मृतकों में ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों की संख्या अधिक दिखाई दी।

बात करें सबसे पहले बालाघाट जिला मुख्यालय कि यहां पर जाकर घाट श्मशान में 19 मई की सुबह से लेकर देर शाम तक कुल 5 शव के अंतिम संस्कार किए गए। हालाकि जानकारी यही मिली कि दिन भर मौसम खराब था इसलिए अंतिम संस्कार की संख्या कम रही, बाकी के मृतको के रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार किए जाए।

वारासिवनी वारासिवनी सिविल अस्पताल से लेकर तहसील के विभिन्न गांव में मौत का सिलसिला बीते दिनों की तरह ही चलता। 19 मई को वाराणसी में सिविल अस्पताल में तीन और सिकंदरा, रामपायली कोचेवाही झालीवाड़ा, आलेझरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इस तरह भारत शुरू तहसील में मौत का आंकड़ा दिन भर में 8 तक पहुंच गया।

लांजी तहसील में 19 मई को कुल 2 शव के अंतिम संस्कार कोविड- गाइडलाइन के तहत किए गए। आपको बता दें कि लांजी तहसील में रोजाना लोगों की मौत हो रही है इस तरह तहसील में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोगों की मौत कोविड- और उसके लक्षणों से हो चुकी है। इसी तरह इलाज के लिए गोंदिया नागपुर गए लोगों की मौत का आंकड़ा भी आधा सैकड़ा के करीब पहुंच चुका है।

अप्रैल माह में जहां कोविड-19 के लक्षण से मौत का आंकड़ा शहरी क्षेत्र और तहसील मुख्यालय में दिखाई दे रहा था। वहीं मई माह में बीते 1 सप्ताह के दौरान यह आंकड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या में दिखाई दे रहा है। वही शहरी क्षेत्र में लोगों के पॉजिटिव की संख्या कम नहीं हुई और ठीक होने वालों की संख्या में थोड़ा सा सुधार होता दिखाई दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here