रॉकेट बना यह शेयर, 6 महीने में तीन गुने से ज्यादा कर दी रकम, कंपनी को हुआ 9166% मुनाफा

0

शेयर मार्केट में निवेश करना वैसे तो जोखिम भरा होता है। लेकिन इसमें समझदारी से निवेश किया जाए तो मुनाफा भी अच्छा मिलता है। Shakti Pumps (India) Ltd का शेयर इस समय शेयर मार्केट में रॉकेट बना हुआ है। इस शेयर ने निवेशकों को 6 महीने में ही बंपर रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले इसके शेयर की कीमत करीब 1067 रुपये थी। अब तक इसमें करीब 265 फीसदी का उछाल आया है और यह करीब 3892 रुपये पर है। अगर आपने 6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो यह रकम 3.65 लाख रुपये बन चुकी होती।

एक साल में भी इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों की झोली भर दी है। इतने समय में इसने करीब 484 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी एक साल में आपके एक लाख रुपये 5.84 लाख रुपये हो चुके होते और आपका प्रॉफिट 4.84 लाख रुपये का होता। बात अगर 5 साल के रिटर्न की करें तो इसने इतने समय में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। एक साल में इसने करीब 1016 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर आपने 5 साल पहले एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो इनकी कीमत आज 10 लाख रुपये से ज्यादा होती।

कंपनी को हुआ जबरदस्त मुनाफा
कंपनी ने एक दिन पहले यानी शनिवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए थे। पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 9166 फीसदी और आय में 400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9166 फीसदी बढ़कर 92.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले समान तिमाही में प्रॉफिट मात्र एक करोड़ रुपये था। साथ ही इस तिमाही में कंपनी की आय 113.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 567.56 करोड़ रुपये हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here