रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से जीता वेस्ट इंडीज, अंतिम ओवर में चूका बांग्लादेश

0

टी20 वर्ल्ड कप के 23वें मुकाबले में आज वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश की बीच मुकाबला चल रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये हैं। पारी की शुरुआत एविन लुईस और क्रिस गेल ने की, लेकिन दोनों टिक नहीं पाए। वहीं रॉस्टर चेज ने संभलकर बल्लेबाजी की और पारी को संभाला। चेज ने 46 गेंदों में 39 रन बनाये। इनके बाद उतरे हेटमायर और आंद्रे रसल भी नहीं चल पाए। सिर्फ निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और सिर्फ 22 गेंदों में 40 रन बनाये। इसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल हैं। उनके अलावा कायरन पोलार्ड ने 18 गेंदों में 14 नाबाद रन बनाये।

शारजाह स्टेडियम में चल रहा ये मैच दो ऐसी टीमों के बीच है, जिनके लिए आज का यह मैच ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। दोनों ही टीम अपने पिछले दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैं। जो भी टीम हारेगी, उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे। बांग्लादेश ने दो बदलाव किये हैं। नासुम की जगह तस्कीन अहमद और नुरुल की जगह सौम्य सरकार को टीम में शामिल किया है। वहीं वेस्टइंडीज ने भी दो बदलाव करते हुए सिमंस की जगह चेज़ को मौका दिया है। वहीं तेज गेंदबाज मकॉय चोटिल होकर टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया गया है।

बांग्लादेश : प्लेइंग XI

1. मोहम्मद नईम, 2. लिटन दास (विकेटकीपर), 3. शाकिब अल हसन, 4. सौम्य सरकार, 5. मुशफ़िकुर रहीम , 6. महमुदउल्लाह (कप्तान), 7. अफ़ीफ़ हुसैन, 8. तस्कीन अहमद, 9. महेदी हसन, 10. शोरिफ़ुल इस्लाम, 11. मुस्तफ़िज़ुर रहमान

वेस्टंइडीज : प्लेइंग XI

1. एविन लुईस, 2. क्रिस गेल, 3. निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 4. रॉस्टन चेज़, 5. कायरन पोलार्ड (कप्तान), 6. आंद्रे रसल, 7. शिमरॉन हेटमायर, 8. जेसन होल्डर 9. ड्वेन ब्रावो, 10. अकील हुसैन, 11. रवि रामपॉल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here