भारतीय क्रिकेट टीम की पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने एक अहम उपलब्धि हासिल कर ली है। रोहित अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले कप्तान बना गये हैं। उनकी कप्तानी में यह टीम की 16वीं जीत है। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2016 में भारतीय टीम ने एक कैलेंडर ईयर में 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते थे। टीम इंडिया ने इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित की कप्तानी में टीम की टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के आखिरी के दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की थी।










































