रोहित शर्मा का आरसीबी के खिलाफ है गजब बवाली रिकॉर्ड, विराट कोहली की टीम के सबसे बड़े दुश्मन हैं!

0

मुंबई: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जब आईपीएल 2025 में आज आमने-सामने होंगे तो हर किसी की निगाहें हिटमैन रोहित शर्मा पर होंगी। रोहित शर्मा इस सीजन में अभी तक वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जैसा टीम को उनसे चाहिए। हालांकि, हर कोई जानता है कि हिटमैन बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। आरसीबी के खिलाफ टीम मुंबई जीत के ट्रैक पर वापसी करने के लिए उतरेंगे तो रोहित चाहेंगे कि वह बल्ले से बड़ा स्कोर बनाएं। आरसीबी के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी जोरदार रहा है। या यूं कह लें कि टीम इंडिया में सबसे करीबी दोस्त विराट की टीम और वानखेड़े स्टेडियम की पिच रोहित को आईपीएल में खूब पसंद आती है।

रोहित शर्मा के नाम आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में 32 पारियों में कुल 831 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 94 रन रहा है, जबकि औसत 27.70 का। उनका स्ट्राइक रेट 136.2 है, जिसे आईपीएल 32 पारियों के लिहाज से खराब कतई नहीं कहा जा सकता है। उनके नाम 7 हाफ सेंचुरी है तो 76 चौके और 37 छक्के उनके खाते में हैं। 2025 में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा तो पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट़्स के खिलाफ वह चोट की वजह से नहीं खेल सके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here