मध्यप्रदेश कोटवार सोसायटी संघ तहसील शाखा वारासिवनी ने अपनी लंबित मांगो का मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन २५ नवंबर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार को सौंपा और १ दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की बात कहीं। हालांकि यह धरना प्रदर्शन प्रदेश स्तर पर भोपाल में किया जायेगा। जिसमें पूरे प्रदेश के कोटवार नीलम पार्क में इक_ा होकर अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की सरकार से मांग करेंगे। जिसके लिये वे ३० नवंबर को रवाना होंगे। इस संबंध में ज्ञापन सौंपने पहुॅचे कोटवार संघ के तहसील अध्यक्ष प्रकाश वासनिक ने पद्मेश को बताया की काफी लंबे समय से कोटवार अपनी दो सूत्रीय मांग की प्रदेश के समस्त कोटवारों को नियमित किया जाये या फिर कुशल श्रमिक का मानदेय दिया जाये साथ ही दूसरी मांग कोटवारों को शासन द्वारा दी गई भूमि का भूमि स्वामी हक का स्पष्ट आदेश शासन करे। श्री वासनिक ने बताया की इस बार हमारे द्वारा भोपाल में हो रहे आंदोलन में पूरे प्रदेश के कोटवार शामिल होंगे जो अपने हक की लड़ाई शासन से कर उनसे अपनी लंबित मांग को पूरा करने की बात कहेंगे। श्री वासनिक ने बताया की इस महंगाई के दौर में ४ हजार रूपये में घर चलाना और बच्चों को पालना बमुश्किल हो गया है। हम शासन की सबसे प्रथम कड़ी है मगर शासन ही हमारी तरफ ध्यान नही दे रहा है। बहरहाल ज्ञापन सौंपने के दौरान कोटवार राहुल मेश्राम, अनिता बडग़े, विजय गजभिये, छन्नू रमा नोन्हारे, तरूणा वासनिक, रीता राऊतकर, शिखा मेश्राम, देवरत्ना बाई, निर्मला पटले, ललिता घोडेश्वर, सुशीला रामटेके, चित्ररेखा गोंडाने, पुष्पा गजभिये, नरेश मेश्राम, भीमराव बागड़े, भीमसेन किशोर भिवगड़े, विद्यार्थ वासनिक, महेन्द्र खोब्रागड़े, हसन चौहान, ताराचंद बंसोड़, अशोक गजभिये, धूरन डोंगरे, व्यंकट गोंडाने, अशोक मेश्राम, मोहन लाल दशमेर, ओमप्रकाश मेश्राम, सत्यदीप चौरे, कमलेश पटले सहित अन्य कोटवार गण मौजूद थे।