लकड़ी से भरा ट्रक पलटा :एक हमाल घायल

0

बालाघाट बैहर रोड लोगुर में लकड़ी से भरा ट्रक पलटने से एक हमला घायल हो गया ।31 मार्च को 1:00 यह दुर्घटना उस समय हुई ।जब यह ट्रक जैतपुरी के जंगल से लकड़ी के लट्ठे भरकर बालाघाट आ रहा था ।घायल हमाल नेतलाल पिता नेहरू बलके 30 वर्ष ग्राम नारंगी उकवा निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस दुर्घटना में अन्य हमाल को मामूली चोटें आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेतलाल बल्के अपने गांव के अनिल उइके, सुनील उइके सहित अन्य लोगों के साथ चंद्रशेखर वैध के ट्रक में हमाली का काम करते हैं। 31 मार्च को सुबह 7:00 बजे नेतलाल उइके अपने अपने साथीयो और ट्रक चालक गजरू के साथ ट्रक लेकर जैतपुरी का जंगल लकड़ी के लट्ठे भरने के लिए गए थे। जैतपुरी के जंगल में ट्रक में लकड़ी के लट्ठे भरने के बाद 1:00 बजे करीब यह ट्रक जैतपुरी के जंगल से बालाघाट आने निकला था। सभी हम्माल ट्रक में बैठे थे। बालाघाट आते समय लोगुर पहुंचे थे कि तभी ट्रक का कमानी झूला टूट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया ।इस दुर्घटना में हमाल नेतलाल के सिर में चोट लगने से घायल हो गया वहीं अन्य हमालों को मामूली चोटे आई इस दुर्घटना की सूचना ठेकेदार चंद्रशेखर वैध को दी गई। घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here