लांजी बोलेगांव क्षेत्र में चल रहे डबल मनी मामले में लगातार पुलिसिया कार्रवाई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने भी दस्तक दे दी है… गुरुवार को बोलेगांव में भोपाल से ईडी की टीम से 2 अधिकारी पहुंचे थे… जिनके द्वारा सोमेंद्र कंकरायने और हेमराज आमाडारे समेत अन्य आरोपियों के परिजनों को नोटिस दिया है… इस नोटिस में आरोपियों को… 5 दिसंबर को भोपाल के ईडी कार्यालय में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की सूचना दी है… ज्ञात हो कि लांजी क्षेत्र में चल रहे डबल मनी के प्रकरण के संबंध में… पुलिस के द्वारा कमिश्नर को सूचना दी गई थी… जिसके बाद इस डबल मनी के मामले को ईडी के पास पहुंचाया गया था… कुछ माह पहले ही एसपी समीर सौरभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया था कि… इस मामले की जांच ईडी करने वाली है…. जिसके बाद यह पहला अवसर है कि आज ईडी के अधिकारी लांजी पहुंचे थे… जिनके द्वारा बोलेगांव पहुंचकर सोमेंद्र कंकरायने और हेमराज आमाडारे के परिजनों को नोटिस दिया है…बता दे कि जब पुलिस बल और ईडी अधिकारी बोलेगांव पहुंचे तो… सोमेंद्र कंकरायने और हेमराज आमाडारे अपने घर पर नहीं थे… इस दौरान सोमेंद्र के परिजन मौजूद थे जिन्हें नोटिस दे दिया गया है….










































