लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को नही बख्शा जायेगा – डंग

0

जनप्रतिनिधि जब चुन कर जाता है तो वहां ५ साल के लिए चुना जाता है, जब वह अ’छा काम करता है तो उसे शबाशी मिलती है, जब ५ साल निकल जाते है तो कही न कही एक स्टेट डगमगा जाती है इस स्थिति में यदि किसी का नाम लिया जाये जिसने ५ साल का सदुपयोग किया तो भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम के पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी का नाम लेना जरूर चाहूंगा क्योंकि उन्होने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना प्रारंभ कर म.प्र. में गांव-गांव तक विकास के रास्ते खोले है और उनकी सोच गांव से शहर को जोडऩे की थी एवं किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान ऋण लेकर खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि वर्ष २०२४ तक सभी का पक्का मकान बनाना है परन्तु जाम में आवास प्लस में नाम जोडऩे की जो सूची भेजी गई है उसमें नाम नही जुड़ पाये है जिससे उन्हे आवास सहित शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ नही मिल रहा है इसलिए सभी अधिकारी-कर्मचारी २६ जनवरी से ३१ जनवरी तक विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणजनों के घर-घर तक जाये, योजनाओं की जानकारी देकर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाये जो कार्य नही करेगा ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को बख्शा नही जायेगा – उक्त बातें नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा/पर्यावरण एवं बालाघाट प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने ग्राम पंचायत जाम के बस स्टैण्ड में आयोजित मुख्यमंत्री विशेष निधि से स्वीकृत वीरांगना रानी अवंतीबाई मार्ग नेवरगांव ला. से छिंदलई वैनगंगा नदी उच्चस्तरीय पुल तक सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। नगर मुख्यालय से लगभग १२ किमी. दूर ग्राम पंचायत जाम के बस स्टैण्ड में २२ जनवरी को मुख्यमंत्री विशेष निधि से स्वीकृत लागत १९.५० करोड़ की वीरांगना रानी अवंतीबाई मार्ग नेवरगांव ला. से छिंदलई वैनगंगा नदी उ’चस्तरीय पुल तक सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी तरह खुरपोड़ी रपटाटोला से खेत मार्ग पर स्टाप डेम सह काजबे लागत ९४.१४ लाख, सिहोरा से सिहोरा टोला तक सीसी रोड़ लागत ७०.९५ लाख, नगपुरा से नक्काटोला सीसी रोड़ लागत ७८.०२ लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा/पर्यावरण एवं बालाघाट प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग के मुख्य आतिथ्य एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने विधि-विधान से पूजन अर्चन कर करोड़ों रूपयों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

अधिकारी-कर्मचारियों प्रभारी मंत्री को नही दे पाये जानकारी

जाम में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने ग्राम पंचायत जाम में प्रधानमंत्री आवास योजना के कितने हितग्राहियों के मकान बन चुके है, आवास प्लस में कितने लोगों के नाम है, मुख्यमंत्री जन अभियान कार्यक्रम के तहत घर-घर जानकारी मिली है या नही इस संबंध में जनता से संवाद किया इस दौरान उपस्थितजनों ने कहा कि हमें योजनाओं की जानकारी नही दी गई है साथ ही पीएम आवास योजना का लाभ कितने लोगों को मिला, आवास प्लस में कितने लोगों का नाम जुड़ा है इस संबंध में भी ग्राम पंचायत सचिव से लेकर उच्च अधिकारियों ने आंकडे सहित जवाब नही दे पाये। जिस पर प्रभारी मंत्री श्री डंग ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर को निर्देशित किया है कि २६ जनवरी से ३१ जनवरी तक ग्राम जाम में विशेष शिविर आयोजित कर लोगों के घर-घर पहुंचकर शासन की योजनाओं की जानकारी दे ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सके एवं जानकारी देने के बाद मुझे भी रिपोर्ट देने व लापरवाही बरतने पर अधिकारी-कर्मचारी पर कार्यवाही करने की बात कही।

कमलनाथ सरकार की गलती से हितग्राहियों को नही मिला आवास प्लस का लाभ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री डंग ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के हित में काम कर रही है एवं संबल योजना से अगर किसी का नाम कटा है, युवाओं को ४ हजार रूपये नही मिला है तो कमलनाथ जी की वजह से एवं आवास प्लस में जिन लोगों का नाम नही आया है वहां भी काम कमलनाथ जी के समय ही हुआ था और सबसे शर्म की बात है कि कांग्रेस सरकार में कमलनाथ जी मुख्यमंत्री थे उन्होने एक भी रूपया राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कोष में जमा नही किया था जिसके कारण १५ महीने में जो आवास आने थे वे नही आ पाये जो सरकार काम न करे उसको निपटाना चाहिए या नही और श्री बिसेन ने आज करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन करवाया है उनकी कार्य करने की शैली आज भी २८ वर्ष के युवा की तरह है।

तीसरी बार मोदी जी को बनाना है प्रधानमंत्री

आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने जाम में भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि करोड़ों रूपयों की लागत से नेवरगांव से छिंदलई उच्च स्तरीय पुल तक सड़क का निर्माण किया जायेगा जिसका नाम वीरांगना रानी अवंती बाई मार्ग होगा और कब तक इंतेजार करेगें देश के लोग, कब तक अंधकार में रहेगें भारत के लोग, कब तक गांव के लोग कीचड़ व दलदल में चलेगें, कीचड़ मेें कमल खिलायेगें साथ ही यह भी कहा कि १९९६ में अटलजी १३ माह के प्रधानमंत्री बने थे और अब तीसरी माह नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए अबकी बार तीसरी बार फिर मोदी, फिर मोदी। श्री बिसेन ने कहा कि इस क्षेत्र से प्रहलादसिंह पटेल, बोधसिंह भगत, ढालसिंह बिसेन पुन: सांसद बन जाये उससे हमें कोई फर्क नही पढ़ता, हमारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होना चाहिए, अटल जी प्रधानमंत्री बनते है तो खुरपोड़ी से टेंगनी तक रोड़ बनाते है, गांव-गांव को सीमेंट व डामरीकरण सड़क से जोड़ते है, बिजली का खंबा पहुंचाते है एवं पूर्व से पश्चिम, दक्षिण से उत्तर दिशा यानि चारों ओर सड़कों का जाल बिछा देते है ऐसे देश के प्रधानमंत्री अटलबिहारी जी को श्रध्दांजली अर्पित करते है।

हम भारत में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वचन देते है

श्री बिसेन ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में ३७० का विरोध किया तो उन्हे नजर बंद कर दिया गया जहां बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है प्राणों से भी प्यारा है साथ ही यह भी कहा कि हम लोग आजादी का ७५ वां अमृत महोत्सव मना रहे है एवं हम भारत में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वचन देते है वादा जो किये वो निभाई भाजपा, भारत में रामराज लाई भाजपा है और आज देश की राष्ट्रपति आदिवासी द्रोपदी मुर्मु जी है यही तो रामराज है, आदिवासियों का राज है यह सुशासन है जहां पर जनप्रतिनिधि शासन से पूछता है कोई कमी रह गई है तो उसे दुर करों इसे ही जनता का शासन कहते है।

प्रदेश में निकालेगी विकास यात्रा

श्री बिसेन ने कहा कि ५ फरवरी से २५ फरवरी तक हम म.प्र. में विकास यात्रा निकाल रहे है कांगे्रस की विनाश यात्रा हमारी विकास यात्रा है और राहुल गांधी ने कहा था कि १० दिन में २ लाख रूपये तक का म.प्र. के किसानों का कर्ज माफ नही हुआ तो मैं मुख्यमंत्री बदल दूंगा परन्तु वे बोल कर बदल गये हमारे प्रभारी मंत्री तो सरदार जी है उन्होने कहा कि तु बदल मैं नही बदलता मैं तो चला।

जाम के विकास में नही होगी कमी

श्री बिसेन ने अनेकों विकास कार्यों की घोषणा करते हुए कहा कि जाम बाजार चौक में काम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा जिसके लिए जिला पंचायत सदस्य मद से १० लाख रूपये एवं ५ लाख रूपये हम देगें, जाम से मोहगांव तालाब की पार तक सीसी रोड़, हायर सेकेण्डरी स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए ३०० फर्नीचर, सामुदायिक भवन निर्माण सहित अन्य विकास कार्यो की स्वीकृति देते हुए कहा कि लालबर्रा क्षेत्र के जाम के विकास में कोई कमी नही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here