उत्तर वन विकास निगम लामता परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लामता ,मरारी टोला सहित अन्य रहवासी क्षेत्रों में आए दिनों वन्य प्राणियों की दस्तक से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है जहां ग्राम लामता व लगे वनांचलो में आए दिनों वन्य प्राणी रहवासी क्षेत्रों में विचरण करते नजर आ रहे हैं।
3 दिन पूर्व ही रहवासी क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा तेंदुए को देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने बुधवार को वन्य प्राणी भालू को वितरण करते हुए देखा जिसकी सूचना पर वन अमले ने पटाखे फोड़ कर वन्य प्राणी भालू को जंगल में खदेड़ दिया है।लेकिन आए दिनों वन्य प्राणियों की दस्तक से लोगों में भय का माहौल है और लोग वन्य प्राणी के विचलन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं उधर लोगों के मन से भय को दूर करने और आमजनों को वन्य प्राणियों से सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग द्वारा थाना लामता में मामले की सूचना दी गई है तो वहीं दूसरी ओर वन विभाग द्वारा गांवों में मुनादी कराकर कुछ दिनों के लिए मॉर्निंग वॉक पर ना जाने और रात के समय अकेले सुनसान व जंगलों से लगी सड़कों पर ना निकलने की समझाइश दी जा रही है।