लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर स्थित ग्राम बोरी निवासी ४३ वर्षीय हनस दंदेश्वर की ९ सितंबर को देर शाम खेत में मोटरपंप के सर्विस वायर का करंट लगने से मौत हो गई।
पद्मेश से चर्चा में जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर ने बताया कि बोरीटोला से बोरी के बीच में मृतक हनस दंदेश्वर का खेत है। जहां पर कुंए के पास मोटरपंप का कमरा बना हुआ है, हनस दंदेश्वर शाम ४ बजे पानी चलाने के लिये खेत जा रहा हूं बोलकर खेत चले गये एवं खेत से पानी चलाकर वापस घर नही आये तो उनके मोबाइल पर फोन लगाया गया परंतु फोन भी नही उठाया गया जिसके बाद खेत में जाकर देखे तो मोटरपंप के कमरे के ऊपर छत में वे गिरे हुए थे एवं उनकी मृत्यु हो चुकी थी।