लालबर्रा : जनपद पंचायत के प्रवेश द्वार पर नारेबाजी कर फोड़ी गई ‘मटकी’

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। स्थानीय जनपद पंचायत के परिसर में अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर बैठे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा हड़ताल के १२ वें दिन २ अगस्त को नारेबाजी करते हुए मटकियों पर शासन की नीतियों के खिलाफ स्लोगन लिखकर प्रदर्शन किया गया, इस दौरान सचिवों व रोजगार सहायकों के द्वारा चाहे जो मजबूरी हो-हमारी मांगें पूरी हो, आवाज दो-हम एक है, संयुक्त मोर्चा जिंदाबाद सहित अन्य नारे लगाये गये वहीं हड़ताल स्थल पर पंचायत सचिव रमेश वैद्य के द्वारा संयुक्त मोर्चा की हड़ताल में शामिल साथियों में जोश व ऊर्जा का संचार करते हुए गीत की प्रस्तुति दी गई जिसके पश्चात संयुक्त मोर्चा के  पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा अपने हाथों में मटकी लेकर जनपद पंचायत कार्यालय का चक्कर लगाया गया एवं अंत में जनपद पंचायत के प्रवेश द्वार पर पुन: नारेबाजी कर मटकी फोडक़र आक्रोश व्यक्त किया गया। पद्मेश से चर्चा में संयुक्त मोर्चा संरक्षक राजेंद्र बागरे ने कहा कि २२ जुलाई से निरंतर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है परंतु मदहोश सरकार को होश नही आ पाया है, ऐसी स्थिति में आक्रोश प्रदर्शन कर मदहोश सरकार को होश में लाने के लिये मटकी फोड़ी गई है। श्री बागरे ने कहा कि विभागीय मंत्री का कहना है कि पांच मांगें मान ली गई है परंतु अब तक किसी प्रकार का लिखित आदेश प्राप्त नही हुआ है, जब तक मांगें पूरी नही होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। विदित हो कि मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर गत २२ जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है जिसके चलते जनपद पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक पंचायत विभाग के माध्यम से शासन द्वारा संचालित होने वाले सारे कामकाज ठप्प हो गये है एवं ग्रामीणों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मटकी फोड़ प्रदर्शन के दौरान अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक अवधिया, भोजराज राहंगडाले, राजेंद्र बागरे, जगराम राऊत, संतोष डोरस, विनोद पारधी, सुरेंद्र कुमार भंडारकर, सुरेश कुमार कटरे, एफ.सी.नगपुरे, जितेंद्र लानगे, केशव मोहबे, राजेश मेश्राम, राजेश पंचेश्वर, कृष्णा पंचेश्वर, सुरजलाल शिव, लक्ष्मीप्रसाद सोनवाने व परसराम पटले सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here