लालबर्रा : पवित्र गंगाजल से कांवडिय़ों ने किया महादेव का जलाभिषेक

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। ‘हर भोला हर हर महादेव’ के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान करते हुए २ अगस्त को प्रात: ११ बजे नगर मुख्यालय से सटे ग्राम मानपुर में स्थित माँ सतबहनी मंदिर से शिवभक्तों का जत्था कांवड़ लेकर लगभग ८ किमी. दूरी पर स्थित पवित्र वैनगंगा नदी के पोटियापाट घाट के लिये रवाना हुआ। सतबहनी मंदिर समिति मानपुर द्वारा आयोजित यह कांवड़ यात्रा डीजे की धुन पर पैदल नाचते गाते व भोले बाबा के नारे लगाते लालबर्रा, ग्राम अमोली व बम्हनी होते हुए पोटियापाट घाट पहुंची जहां कांवडिय़ों ने कांवड़ में पवित्र गंगाजल भरा जिसके पश्चात वापस सभी कांवडिय़े बजरंग मंदिर के लिये रवाना हुए। शिवभक्तों के इस जत्थे में १०-१२ वर्षीय बालकों व महिलाओं ने भी भाग लिया और पैदल पूरी यात्रा की। सभी कांवडिय़े कांवड़ में गंगाजल लेकर दोपहर ३.३० बजे बजरंग मंदिर पहुंचे जहां पर पवित्र गंगा जल से महादेव का जलाभिषेक व पूजन अर्चन करवाया गया तत्पश्चात समस्त कांवडिय़े मानपुर में स्थित पारिजात वाले भोलेनाथ के मंदिर पहुंचे जहां पर जलाभिषेक किया गया एवं अंत में समस्त शिवभक्त सतबहनी मंदिर पहुंचे जहां पर पूजन-अर्चन कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। चर्चा में मंदिर समिति सदस्य संतोष अवधिया ने बताया कि इस वर्ष सावन मास के दौरान दूसरे सोमवार को कावडिय़ों के द्वारा वैनगंगा पोटियापाट से जल लाकर भोले बाबा का जलाभिषेक किया गया है, यह यात्रा स्थानीय युवाओं के विशेष प्रयासों से मंदिर समिति के द्वारा भव्य रूप से निकाली गई जिसमें पवित्र वैनगंगा नदी से कांवड़ में जल भरने के पश्चात बजरंग मंदिर व मार्ग पर स्थित शिवमंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया है। इस कांवड़ यात्रा को सफल बनाने में माखनलाल अवधिया, विजय अवधिया, संतोष अवधिया, सुजीत अवधिया, नानो पंचेश्वर, सोनू यादव, देवा अवधिया, शरद सोनी, अंकित पिपलोद, मोतीलाल बनवाले, इन्द्रजीत मड़ावी, निलेश, अभिषेश यादव, गणेश नगरे, बिज्जु पंचेश्वर, अतुल, राजा अवधिया, सुजल अवधिया, अरूण शिववंशी, पप्पू यादव, कृष्ण रजक, राजदीप, गगन अवधिया, अवनी, दीप, वंश, यति, तनु, आयुष, अज्जु पंचेश्वर, मयंक, मुस्कान व सागर यादव सहित गणमान्य नागरिकों व युवाओं का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here