लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर स्थित ग्राम खुरपुड़ी निवासी २८ वर्षीय हिना कावरे पति कमलेश कावरे की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति व सास के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का अपराध दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिया खुरपुड़ी निवासी २८ वर्षीय हिना कावरे का विवाह खुरपुड़ी निवासी कमलेश कावरे के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से १५ अप्रैल २०१५ को संपन्न हुआ जिससे एक पांच वर्षीय लडक़ी हर्ष कावरे है, शादी के बाद वह एक वर्ष तक अपने ससुराल में अच्छे से रही, शादी में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज का सामान दिये थे, एक वर्ष के बाद से पति कमलेश कावरे आये दिन कहते रहता है कि तूने दहेज में कम सामान लाई है अपने माता पिता के घर से दस लाख रूपये लेकर आ तब तेरे को अच्छे से रखूंगा, पति कमलेश कावरे ने दहेज में पैसे लेकर आ बोलकर २२ मार्च २०१९ को हाथ झापड़ से मारपीट की एवं सास भागरथा कावरे दहेज कम लेकर आई है कहकर ताने कसती रहती है जिसके कारणवह अपने मायके पोनार खुर्द चली गई थी, निरंतर पति के द्वारा दहेज के लिये मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया गया एवं पति व सास के साथ कई बार समझौता हुआ उसके बाद भी दहेज के लिये मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर रहे है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी खुरपुड़ी निवासी ३४ वर्षीय कमलेश पिता स्व.अंतराम कावरे व ६० वर्षीय भागरथा पति स्व.अंतराम कावरे के खिलाफ भादंवि की धारा ४९८ ए, ३४ एवं दहेज एक्ट ३, ४ के तहत अपराध पंजीबध्द किया है, इस मामले की कायमी कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक श्रीमती हेमलता शुक्ला के द्वारा की गई है।