वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोस्ते में महाकाल सरकार समिति एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में भव्य कावड़ यात्रा निकालकर लिंगमारा के जल से कोस्ते नाला स्थित शंकर घाट में अभिषेक किया गया। जहाँ संगीतमय सुंदरकांड भजन संध्या भंडारे का भी आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्रावण मास के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्ष उल्लास के साथ चौथे श्रावण सोमवार को किया गया। जिसमें ग्राम कोस्ते से सुबह भव्य कावड़ यात्रा डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों के साथ निकाली गई। जो कोस्ते से महाराजपुर, डोंगरगांव का भ्रमण करते हुए लिंगमारा स्थित श्री राम बालाजी मंदिर पहुंचे। जहां स्थित तालाब का जल कावड़ में लेकर वापस ग्राम पंचायत कोस्ते आकर गांव के विभिन्न चौक चौराहे एवं गलियों का भ्रमण करते हुए कोस्ते नाला स्थित शंकर घाट पहुंचे। जहां पर यात्रा का समापन कर सभी के द्वारा अपनी कावड़ में लाये गए जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया तत्पश्चात विधि विधान से पूजा अर्चना कर महा आरती की गई। इस कावड़ यात्रा के दौरान डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर लोगों के द्वारा जमकर नृत्य किया गया तो वहीं यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में लोग आकर्षण का केंद्र रहे। इस यात्रा का जगह जगह ग्रामीणों के द्वारा पुष्प वर्षा व पानी वितरण के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद शंकर घाट में संगीतमय सुंदरकांड एवं भजन संध्या प्रारंभ की गई जिसमें मां कात्यानी म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई वहीं शानदार भजन का गायन किया गया। इस दौरान भजन गायिका पायल बिसेन के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड एवं भजन संध्या की प्रस्तुति दी गयी। जिसमें उपस्थित लोगों ने जमकर नृत्य भी किया गया कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारा महाप्रसादी के रूप में दिया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामवासी सहित राहगीरों के द्वारा शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित किया जाता रहा। समिति सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे द्वारा ग्राम में धर्ममय वातावरण का निर्माण करने युवाओं को धर्म से जोडऩे के लिए धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं। जिसमें श्रावण मास के पावन अवसर पर कावड़ यात्रा प्रमुख आयोजन है जिसमें प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य कावड़ यात्रा संगीत में सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू धर्मालंबियों के द्वारा उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम का आनंद एवं भगवान का आशीर्वाद लिया गया। वहीं दुगनी उत्साह के साथ आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई। इस अवसर पर महाकाल सरकार समिति सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।