शासन के द्वारा आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अनुसूचित सेवाओं में परिवहन विभाग के कार्यों को शामिल करते हुए लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया आरंभ की गई थी।
बेहतर प्रचार प्रसार की कमी के चलते यह व्यवस्था वर्तमान में ढेर हो चुकी है वही लोक सेवा केंद्र ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक केंद्र का रुख नहीं कर रहे हैं यदि आंकड़ों की बात करें तो ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब तक महज 2 आवेदकों ने लोक सेवा केंद्र में आवेदन किया है।
पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान लोक सेवा केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर केवल मड़ावी ने बताया कि लोक सेवा केंद्र में शासन के निर्देशों के तहत ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया बेहतर तरीके से संचालित की जा रही है लेकिन अब तक ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर केवल दो ही आवेदन प्राप्त हुए हैं जिन पर कार्रवाई की जा रही है।