कोविड़ 19 से बचाव के लिए वैक्सीन के प्रति किरनापुर तहसील के लोगों की राय अब बदलती दिखाई दे रही है। बीते दिनों तक जहां लोग वैक्सीनेशन कराने से डर रहे थे लेकिन अब स्वयं सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं।
दरअसल बीते दिनों से किरनापुर तहसील में वैक्सीनेशन के लिए प्रशासनिक अमले के साथ-साथ क्षेत्र मे जमीन स्तर पर मैदानी अमला भी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।जिसके अब अच्छे परिणाम आने शुरू हो रहे है और लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुचकर कोरोना से बचाव का टीका लगवा रहे है।