वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। उडऩदस्ता वनवृत्त बालाघाट के द्वारा वारासिवनी अंतर्गत ग्राम खापा बीट निरीक्षण के दौरान खापा बीट प्रभारी को दोपहर में लगभग १.३० बजे डायल १०० रामपायली के द्वारा ग्राम झालीवाड़ा में बाबूलाल पिता टीकाराम लाडे जाति ढीमर के घर वन्यप्राणी जंगली सुअर के मांस होने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल सूचना के आधार पर बाबूलाल के घर ग्राम खापा में समस्त उडऩदस्ता दल एवं वारासिवनी परिक्षेत्र के स्थानीय अमले के द्वारा संयुक्त रूप से डायल १०० रामपायली के कर्मचारियों की उपस्थिति में तलाशी कार्यवाही कर लगभग आधा किलोग्राम मांस कच्चा जब्त किया गया। बाबूलाल के द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके घर से जब्त यह मांस जंगली सुअर का है। पंचनामा एवं जब्ती की कार्यवाही उपरांत वन्यजीव संरक्षण अधिनियम १९७२ के अंतर्गत प्राथमिक वन अपराध प्रकरण क्रमांक . १२७७९/०५ २२ अगस्त २०२५ को पंजीबद्ध किया गया एवं बाबूलाल लाड़े को अग्रिम कार्यवाही हेतु परिक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी में लाया गया प्रकरण में विवेचना जारी है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में उडऩदस्ता प्रभारी अजय चौरे,राजेन्द्र कुमार मेश्रामे,कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल राकेश कुमार सनोडिया, कार्यवाहक वनपाल नरेंद्र कुमार शेन्डे,सौरभ यादव,देवेन्द्र उके, वनरक्षक शंभू यादव, वाहन चालक तथा वारासिवनी सामान्य वन परिक्षेत्र का स्थानीय अमला बुंदेलाल मरकाम उपवनक्षेत्रपाल, भवानी बिसेन वनरक्षक, ताराचंद डोंगरे उपवनक्षेत्रपाल, श्रीमती इंदु डायरे, श्रीमती रोशनी घरडे वनरक्षक उपस्थित रहे।