वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

0

लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १२ किमी. दूर दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र लालबर्रा के अंतर्गत स्थित बहियाटिकुर कक्ष क्रमांक ४४३ में २ जून को लकड़ी लाने जंगल गये चीनी परसवाड़ा निवासी युवक कमलेश बिलोने की बाघ के हमले से मौत के बाद वन विभाग द्वारा जंगल से लगे गांव व वन ग्रामों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ग्रामीणों केा समझाईश दी गई है कि वे जंगल की ओर ना जाये। उक्त घटना के पश्चात वन विभाग की टीम के द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया और देर शाम वन ग्राम चिखलाबड्डी, नवेगांव, खैरगोंदी पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईश दी गई कि वे जंगलों का रूख ना करें क्योंकि क्षेत्र में जंगलों में टाईगर सहित अन्य हिंसक वन्य प्राणियों का मुव्हमेंट बना हुआ है।

पद्मेश से दूरभाष पर चर्चा में वन परिक्षेत्र लालबर्रा परिक्षेत्र अधिकारी नितिन पवार ने बताया कि घटना के बाद उनके द्वारा वन अमले के साथ वनग्रामों की पेट्रोलिंग की गई और ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने हेतु समझाईश दी गई है तथा वन विभाग की ओर से जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखा गया है कि जंगल से लगे ग्रामों में ग्राम पंचायत के माध्यम से मुनादी करवाई जाये ताकि ग्रामीण जंगलों की ओर ना जाये साथ ही वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र सोनेवानी जंगल घुमने जाने वाले पर्यटकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here