वही तेवर वही अंदाज, बिल्कुल भी नहीं बदले एबी डिविलियर्स, 30 गेंद की पारी में तबाही मचा दी

0

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में धमाकेदार वापसी की है। इंडिया चैंपियंस के खिलाफ मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने अपनी तूफानी बैटिंग में धूम मचा दी। साउथ अफ्रीका के लिए डिविलियर्स ने 30 गेंद में नाबाद 63 रनों की पारी खेली। अपनी इस विस्फोट बल्लेबाजी में उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके भी लगाए। डिविलियर्स की इस शानदार बल्लेबाजी के कारण साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया।

एबी डिविलियर्स के इस विस्फोटक बैटिंग को देख फैंस भी गदगद हो गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बावजूद डिविलियर्स का तेवर बिल्कुल भी नहीं बदला है। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में 360 डिग्री शॉट खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। डिविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी के कारण ही साउथ अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित मैच को 88 रन से अपने नाम किया।

डिविलियर्स ने लपका हैरतअंगेज कैच
बल्लेबाजी के अलावा एबी डिविलियर्स ने फील्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया। खास तौर से उन्होंने युसूफ पठान का कैच जिस तरह से लपका उसे देख सबकी फटी रही गई थी। 41 साल की उम्र में भी डिविलियर्स ने गजब की फुर्ती दिखाई और लंबी दौड़ लगाकर डाइव करते हुए उन्होंने शानदार कैच लिया। डिविलियर्स का यह कैच अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।

इंडिया चैंपियंस की बैटिंग रही खराब
साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ इंडिया चैंपियंस की बैटिंग बहुत ही निराशाजनक रही। भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 3 रनों का योगदान दे पाए। शिखर धवन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए जबकि रॉबिन उथप्पा ने 2 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियंस चैंपियंस ने 44 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। ऐसे में भारतीय टीम शुरुआती झटके से नहीं उबर पाई और 111 रन के स्कोर पर उसने हार मान ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here