जनपद पंचायत खैरलांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटोड़ी स्थित वारासिवनी डोंगरमाली मार्ग पर बिटोड़ी और कन्हारटोला के ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर चक्काजाम किया। खैरलांजी वारासिवनी दोनों ही तहसील के अधिकारियों की समझाइश के बाद 4 घंटे तक चला चक्का जाम ग्रामीणों द्वारा समाप्त किया गया।
आपको बताये की सोमवार की सुबह 10 बजे से मार्ग निर्माण की मांग कर चक्का जाम किया गया। जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई और करीब 4 घंटे तक चले चक्का जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा यह चक्का जाम बिटोड़ी से कन्हार टोला मार्ग निर्माण के लिए किया गया।
जिस पर जनपद सीईओ श्रुति चौधरी और नायब तहसीलदार सतीश चौधरी के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित किया गया।
आपको बताये कि बिटोड़ी से कन्हारटोला मार्ग जो सीधे रामपायली को जोड़ता है उसकी स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है और बरसात के कारण रोड पर पूरा कीचड़ बना हुआ है जहां से साइकिल मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर चलना मुश्किल हो गया है।
ऐसे में ग्रामीणों के द्वारा रोजाना अपने आवश्यक एवं जरूरी कार्यों के लिए बिटोड़ी और वारासिवनी आना-जाना करते हैं जिसमें उन्हें विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिसको लेकर विधायक प्रदीप जायसवाल और एसडीएम संदीप सिंह को गत दिनों मार्ग निर्माण करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा कर मांगे पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी जिसके तहत सोमवार को ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन पर किसी प्रकार की सुनवाई ना होने से नाराज होकर वारासिवनी डोंगरमाली रोड पर ग्राम बिटोड़ी के बस स्टैंड में चक्का जाम किया गया।
इस दौरान नायब तहसीलदार सतीश चौधरी और रामपायली थाना प्रभारी अरुण सोलंकी को चक्काजाम की जानकारी मिलने पर वे तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा का समझाइश देने का प्रयास किया परंतु इस दौरान ग्रामीण अपने हॉट में अड़े रहे।
जिस पर उनका प्रयास असफल रहा। जिसके बाद जनपद सीईओ श्रुति चौधरी वारासिवनी थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी खैरलांजी थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी पुलिस बल के साथ सुरक्षा के लिए मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा करने का प्रयास किया और बड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 घंटे बीत जाने के बाद ग्रामीणों को प्रशासन के द्वारा 7 दिन में टेंपरेरी और बाद में परमानेंट व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया जिस पर ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम स्थगित कर आवागमन चालू किया गया।