वारासिवनी में प्रदर्शनी स्थल पर नगर के एक व्यापारी परिवार के साथ हुई अभद्रता व शहर में लगातार बढ़ते अपराध के विरोध में व्यापारी वर्ग व सर्व समाज वारासिवनी के द्वारा किया गया बंद का व्यापक असर नगर में देखने मिला। जहां आपातकाल व अति आवश्यक सेवा जैसे पेट्रोल पंप हॉस्पिटल स्कूल कॉलेज मेडिकल दुकान को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान व कार्य बंद रहे। जिसमें वारासिवनी चारों खुट बंद रहा इस बंद को लेकर रविवार को सुबह से पूरे नगर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। इस दौरान लोग रोड पर उतरे जिन्होंने एक व्यापारी परिवार के साथ हुई अभद्रता व लगातार बढ़ते अपराध में सम्मिलित अपराधियो को गिरफ्तार करने की मांग की गयी। जिसके बाद नगर के जय स्तंभ चौक पर जनसभा को संबोधित कर नायबतहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पूरे दिन नगर व नगर से लगे ग्रामीण कुछ क्षेत्रों में बंद का असर देखा गया जहाँ सन्नाटा पसरा रहा।
बाइक रैली ने किया नगर भ्रमण
व्यापारी परिवार व सर्व समाज के सदस्यों के द्वारा नगर में बंद की स्थिति का निरीक्षण करने और लोगों से सहयोग मांगने के लिए बाइक रैली निकाली गई। जिसने नगर के विभिन्न चौक चौराहों गली मोहल्ले का भ्रमण कर वापस जय स्तम्भ चौक पहुंची जहां पर बाइक रैली का समापन किया गया।
बाइक रैली पर हुआ पथराव
वारासिवनी बंद के दौरान दोपहर में बड़ी संख्या में व्यापारी सर्व समाज व जनप्रतिनिधियों के द्वारा रैली निकाल कर नगर का भ्रमण किया गया। इस दौरान बालाघाट रोड स्थित बैगा मोहल्ले के सामने उक्त बाइक रैली पर अज्ञात तत्वों के द्वारा पथराव किया गया। जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धवल मॉडल व अन्य लोगों के नजदीक से यह पत्थर निकले जिसमें सौभाग्य की बात रही कि इस में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। जिसकी जानकारी मौके से तत्काल पुलिस को दी गई की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनकी रैली पर पत्र किया गया वहीं अमन पटेल के निजी स्कूल पर भी पथराव कर संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया गया।
थाने के सामने दिया धरना
बाइक रैली ने नगर के विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण किया गया इस दौरान रैली पर बालाघाट रोड़ पर कुछ लोगों के द्वारा पथराव किया गया जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई परंतु इस पर संतोषजनक कार्रवाई न होने पर सभी लोग शाम 4 बजे थाने में उक्त विषय पर जानकारी देने गए जहां पर थाना प्रभारी के व्यवहार पर असंतोष जाहिर करते हुए थाने के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए रोड पर आकर बैठ गये। इस दौरान पूर्व विधायक डॉक्टर योगेंद्र निर्मल भी इस संबंध में मौका पर जानकारी लेने पहुंचे और वह भी जमीन पर बैठ गए इसके बाद एसडीओपी अभिषेक चौधरी के द्वारा मौके पर विस्तृत चर्चा के लिए थाने में आमंत्रित किया गया। जहां करीब आधा घंटे तक धरना प्रदर्शन चला जिसके बाद थाने में चर्चा के लिए सभी तैयार हुए इसके बाद रोड का आवागमन बहाल हुआ।
7 दिनों में कंक्रीट एक्शन का एसडीओपी ने दिया आश्वासन
एसडीओपी के आमंत्रण पर संक्षिप्त चर्चा के लिए व्यापारी वर्ग सर्व समाज विधायक प्रदीप जायसवाल पूर्व विधायक डॉक्टर योगेंद्र निर्मल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विवेक पटेल थाना प्रभारी के कक्ष में पहुंचे जहां पर करीब आधा घंटे तक चर्चा का दौर चला। इस दौरान सभी के द्वारा आक्रोश व्यक्त कर पुलिस कार्यवाही पर प्रश्न किए गए वहीं पुलिस के द्वारा समस्त सवालों का जवाब देते हुए मामले को शांत करने का प्रयास लगातार किया जाता रहा। जिसमे पूर्व विधायक एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने पुलिस विभाग को फटकार लगाई तो वहीं विधायक जायसवाल ने पुलिस से जवाब तलब किया कि उन्हें जानकारी है की वर्तमान में शहर का माहौल क्या है और यदि शहर का माहौल पता है तो फिर कैसे अपराधियों को जमानत दे दी गई यदि इस प्रकार से ही शहर चलना है तो लायन ऑडर का क्या होगा। इस दौरान व्यापारी को सर्व समाज के द्वारा बैगा मोहल्ले में अवैध शराब निर्माण विक्रय बगीचे में अभद्रता अन्य मादक पदार्थों का विक्रय व मुख्य रूप से रैली पर पत्थर बाजी को लेकर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराया। जिसमें एसडीओपी अभिषेक चौधरी के द्वारा सभी को अपनी बात समझाते हुए मामले में सात दिवस के भीतर कंक्रीट एक्शन लेकर कार्यवाही करने की बात कहते हुए आश्वासन दिया गया जिस पर सभी ने हामी भरी।
जनसभा का हुआ आयोजन
जय स्तंभ चौक पर जन सभा का आयोजन किया गया। यह जन सभा सर्व समाज व व्यापारी सहित राजनैतिक दलों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें सभी ने बैगा मोहल्ले के बढ़ते हुए आतंक एवं नगर में घट रहे अपराधों का विरोध करते हुए प्रशासनिक कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए कहा कि जिस प्रकार से नगर में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। वही देखा जाए तो बैगा मोहल्ले से हर कोई परेशान है और यह पहली बार नहीं है इतनी बड़ी घटना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई वह केवल खानापूर्ति साबित हो रही है सहित अन्य प्रकार की बातें कहते हुए पुलिस प्रशासन पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया गया। जिसके बाद व्यापारी कैलाश दुल्हानी के द्वारा सर्व समाज व व्यापारी वर्ग के लोगों का आभार व्यक्त किया।
नायाब तहसीलदार को सौपा गया ज्ञापन
नगर के जय स्तंभ चौक पर आयोजित जनसभा के समापन के पश्चात जनसभा स्थल पर नायाब तहसीलदार को व्यापारी सर्व समाज एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा ज्ञापन सौपकर वारासिवनी शहर में हो रही एक तपके के द्वारा की जा रही गुंडागर्दी और आवारापन पर कार्यवाही करने की मांग की गई। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि शहरवासी एक विशेष समुदाय से बहुत ज्यादा परेशान है क्योंकि वह असामाजिक गतिविधियों में लिप्त है जैसे कि अवैध शराब निर्माण अवैध शराब का विक्रय अवैध गांजा एवं मादक पदार्थ का निर्माण कर उन्हें विक्रय किया जा रहा है। जिससे नगर के सभ्रांत नागरिकों को अपने बाहुबल से परेशान करना इत्यादि प्रकार से असंवैधानिक कृत्य कर रहे हैं। ऐसे में नगर में सद्भावना प्रदर्शनी नाम से एक मेला एफसीआई मैदान में लगा हुआ है जहां पर सभ्रांत परिवार के लोग आनंद लेने जाते हैं परंतु वहां पर विशेष समुदाय के लड़के और युवजन नशे में हम सभ्रांत नागरिकों की बहन बेटियों के साथ अश्लील हरकतें करते हैं जिसका विरोध करने पर वे लोग भी लगभग 25 से 30 की संख्या में रहते हैं और अश्लील गाली देना मारपीट करने के लिए आमादा हो जाते हैं। ऐसे ही घटना से परेशान होकर 2 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और उसी के विरोध में बंद किया गया है क्योंकि पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है शहर का प्रत्येक नागरिक इनसे परेशान है। पुलिस भी कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर रही है इस प्रकरण में राजनीतिक दबाव की तुरंत रिहा किया जाता है जो कि संदेहास्पद है वही प्रदर्शनी के द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम के नए नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है जबकि इन्हें नगर की समस्त संस्थाओं से एनओसी लेना अनिवार्य है जो नहीं ली गई है। प्रशासन से मांग है कि वह इस ज्ञापन की विधिवत जांच कर भविष्य में पूरे प्रदेश में एक प्रकार की अनहोनी या भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसका ध्यान रखें।
विधायक प्रदीप जायसवाल ने पद्मेश से चर्चा में कहा कि बैगा मोहल्ला एवं सविता टॉकीज के पीछे जहां बैगा समाज रहता है वहां पर कच्ची शराब बनाते हैं उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस वहां जाने से डरती है तो वहां नागरिक की आप छोड़ दे। गांधी बल उद्यान में हम बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं परंतु पुलिस प्रशासन का वहां भी निकम्मापन साबित हो रहा है ऐसे में पुलिस को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं। हमने पुलिस अधीक्षक से कहा है इस संबंध में ऐसा नहीं है कि बालाघाट अछूता रहा है प्रशासन को सोचना चाहिए खासकर पुलिस को जिसके लिए संपर्क कर उन्हें अवगत कराया है कि वारासिवनी इसलिए बंद है की व्यवस्था में चूक है। श्री जायसवाल ने बताया कि समाज में व्यवस्था बनाना हमारा प्रयास है परंतु मोहल्ले में कुछ होता है और कभी कोई बात आती है तो कोई जाता जरूर है इस संबंध में हमने चर्चा की है और पुलिस थोड़ा बहुत अपना तो दबाव बना पाई है। इसके पहले जहरीली शराब का विषय आया था तब कलेक्टर ने खड़े रहकर एक बार पुलिस बैग मोहल्ला में घुसी थी और कार्यवाही हुई थी ऐसी कार्यवाही जरूर होना चाहिए। यह स्थिति से समझ आ रहा है कि ये पुलिस से भी संभाल नहीं रहे है यह किसी पर आरोप लगाने की बात नहीं है दिख रहा है। ऐसे में इस प्रकार के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण कोई व्यक्ति नहीं देना चाहिए।
पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल ने कहा कि नगर बंद ठीक है पर आने वाले समय में ऐसी हरकतें ना हो गरीब की या अमीर की बेटी हो सभी भारत माता की बेटी है हम उनके पलक है और यदि हमारी बेटी महिला के साथ कोई ऐसी घटना या छेड़छाड़ करेगा वह बर्दाश्त नहीं है। व्यापारियों ने जो आक्रोश व्यक्त किया है यह बहुत सराहनीय है ऐसे मनचले किसी के आदमी नहीं होते हैं यदि कोई उनका आदमी बनता है तो वह दुर्भाग्य है हम यदि गलत व्यक्ति का आदमी बनेंगे तो यह देश और समाज के लिए ठीक नहीं है। श्री निर्मल ने बताया कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर हाथ रखना सहयोग करना राजनीतिक लोगों का काम नहीं है हमारे लिए जो विषय है वह यमनियम का खड़ा है। हमको सरकार पर गर्व है यह बल की कमी की व्यवस्था आज की नहीं है इसे दुरुस्त करने का काम सरकार भर्ती करके कर रही है और निश्चित आप देखेंगे कि पहले जो रिपोर्ट होती थी उसमें 60 प्रतिशत कमी आई है और इसका कारण लायन आर्डर है। परंतु वर्तमान में भी उसमें कुछ कमी है जिसके लिए पत्र लिखकर प्रशासन और सरकार का ध्यान आकर्षण करवाया जायेगा।
पूर्व नपा अध्यक्ष विवेक पटेल ने बताया कि बंद को कांग्रेस का शत प्रतिशत समर्थन है यह बंद नगर की बिगड़ी लॉयन ऑर्डर की व्यवस्था के कारण है नगर सहित क्षेत्र में लगातार चोरी छेड़छाड़ नशे आग लगाना जैसा कार्य किया जा रहा है। लोगों में जो आक्रोश था वह फूटा है और शहर रोड पर आया है हम देख रहे हैं कि कुछ लोग फिजा खराब करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि यहां भाईचारे से हर कोई रहता है। श्री पटेल ने बताया कि प्रदर्शनी में बहन बेटी के साथ छेड़छाड़ हुई उसकी शिकायत करें पर तुरंत जमानत दे दी गई ऐसी ताकतों का जो लोग समर्थन करते हैं उनका हम विरोध करते हैं। इसके पहले मैं खैरी गया था वहां पर हमारे द्वारा अवैध रेत खनन में अधिकारी को बुलाकर कार्यवाही करवायी गई जिसमें पुलिस ने बाद में हमारे खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। आज पूरा शहर बंद है और अपराधियों को किसका समर्थन है यह सभी जानते हैं जैसा शासन वैसा प्रशासन घटनाओं पर कोई रोक नहीं है प्रशासन का लोगों में डर नहीं है जिसके लिए यह बंद है और इसे हमारा समर्थन है।
व्यापारी कैलाश दुल्हानी ने बताया कि नगर में बढ़ रहे असामाजिक तत्व और अपराधों के विरोध में व्यापारी परिवार एवं सर्व समाज के द्वारा बंद का आह्वान किया गया था जिसके तहत सफलतापूर्वक बंद रहा। इस दौरान व्यापारियों ने स्वयं अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर आक्रोश व्यक्ति किया है। हमारा एक व्यापारी प्रदर्शनी देखने परिवार के साथ गया था जहां पर उसके साथ अपहृद्रता हुई जिसको लेकर 3 दिन तक हम थाने के चक्कर लगाते रहे परंतु पुलिस ने हमें सहयोग नहीं किया। जिसको लेकर यह जनता का आक्रोश देखने मिला है। श्री दुल्हानी ने बताया कि इस दौरान सर्व व्यापारी वर्ग वही सर्व समाज सहित हमारे जनप्रतिनिधि वर्तमान विधायक पूर्व विधायक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष का समर्थन रहा जिन्होंने आम सभा में अपना आक्रोश व्यक्त करने के उपरांत नायब तहसीलदार को संपूर्ण वारासिवनी नगर के नागरिक संपूर्ण व्यापारी बंधु की ओर से ज्ञापन देकर शहर में हो रही एक तपके के द्वारा की जा रही गुंडागर्दी और आवारापन पर कार्यवाही करने की मांग की है।