तो कोविड के मामलों में उछाल के लिए ये वेरिएंट है जिम्‍मेदार?

0

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में बीते कुछ समय में कोरोना के मामलों में जबरस्‍त उछाल देखा जा रहा है। देश में जहां यह कोरोना की दूसरी लहर है, वहीं दिल्‍ली में कोरोना की यह चौथी लहर है, जिसके कारण एक बड़ा स्वास्‍थ्‍य संकट लोगों और प्रशासन के समक्ष पैदा हो गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए दिल्‍ली में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सप्‍ताहांत पर कर्फ्यू लगाने का ऐलान भी किया है।

दिल्‍ली सहित देश के अन्‍य हिस्‍सों में बिगड़ते हालात के बीच हर किसी के जेहन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर देशभर में संक्रमण के मामलों में एक बार फिर इस कदर उछाल क्‍यों हुआ? विशेषज्ञ इसके लिए जहां लोगों की लापरवाही को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं संक्रमण के मामलों में उछाल के लिए कोरोना वायरस के कुछ अलग तरह के वेरिएंट्स भी जिम्‍मेदार बताए जा रहे हैं, जो विगत कुछ समय में भारत में पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here