व्यवहार न्यायालय वारासिवनी मैं 9 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेशचंद्र थपलियाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आसिफ अब्दुल्ला के मार्गदर्शन प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति वारासिवनी सुधीर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रातः 10:30 बजे मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर उद्घाटन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय वारासिवनी में कुल 06 खण्डपीठों का गठन किया गया उक्त गठित खण्डपीठों में कुल 130 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 77,92,810 रूपये के अवार्ड पारित किये गए। इस प्रकार प्री-लिटिगेशन के रखे गए प्रकरणों में कुल 140 प्रकरणों में 12,56,700 रूपये वसूल किये गए। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय वारासिवनी के समस्त न्यायाधीशगण विभिन्न विभागों के अधिकारीगण कर्मचारीगण पक्षकार अधिवक्ता गण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।