वारासिवनी पूर्णत: रहा बंद, सिवनी गौ हत्या के खिलाफ  बंद का दिखा व्यापक असरवारासिवनी पूर्णत: रहा बंद,

0

 नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वारासिवनी बंद का व्यापक असर देखने को मिला। इस दौरान लोगों ने सिवनी में १९ जून की ग्राम दोंदावानी पिंडरई सिवनी धूमा के वैनगंगा नदी किनारे ५० से अधिक गोवंश की हत्या के विरोध में अपना समर्थन देते हुए २२ जून को वारासिवनी पूर्णत:बंद रखा गया। जहां पर हर प्रतिष्ठान व्यापार एवं कार्य बंद रखकर हर व्यक्ति हर संप्रदाय एवं सर्व समाज के द्वारा इस कायराना और क्रूर घटना की निंदा कर इस घटना में संलिप्त व्यक्तियों को कठोर दंड देने के लिए शासन प्रशासन से मांग की गई। इस दौरान सुबह से पूरा नगर चारों खुट बंद रहा जिसमें अति आवश्यक सेवा सुबह प्रारंभ रही जिसके बाद उक्त प्रतिष्ठा भी बंद कर दिए गए केवल मेडिकल दुकान खुली रही। जिसमें आमसभा आयोजित कर सभी समाज के पदाधिकारी को गणमान्य नागरिकों के द्वारा अपना आक्रोश व्यक्त कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई।

बाइक रैली का हुआ आयोजन

गौ हत्या के विरोध स्वरूप नगर बंद को लेकर सर्व समाज के लोगों के द्वारा सुबह ८ बजे नगर में बाइक रैली ऑटो वाहन के साथ निकाली गई। यह रैली के द्वारा नगर के विभिन्न चौक चौराहा और गलियों का भ्रमण कर नगर में बंद की स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान सभी प्रकार के प्रतिष्ठान व्यवसाय एवं कार्य बंद रहे कुछ डेरी चालू थी । जिन्होंने १० बजे वह भी बंद कर दी वहीं नगर के अंतिम छोर में कुछ नाश्ते की दुकान प्रारंभ दिखाई दी । जिसे बंद करने की अपील सर्व समाज के द्वारा करने पर उनके द्वारा भी तत्काल दुकानों को बंद कर दिया गया। यह रैली पूरे नगर का भ्रमण करते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची जहां रैली का समापन किया गया । इस दौरान ऑटो पर लाउडस्पीकर से लगातार बंद बंद बंद की घोषणा की जाती रही।

आमसभा का हुआ आयोजन

नगर के जय स्तंभ चौक पर सर्व समाज के द्वारा गौ हत्या के विरोध में आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सिवनी में हुई गौ हत्या पर सभी ने अपना विरोध प्रकट करते हुए जिले में गौ तस्करी जैसी हो रही घटना और सरकार के रवैया प्रशासन की कार्यवाही पर जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि लगातार सर्व समुदाय के द्वारा गाय की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की जा रही है परंतु इस ओर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। जबकि गाय तस्करी प्रतिबंधित काम है उसके बाद भी इतनी बड़ी संख्या में यह एक रैकेट की तरह क्षेत्र में चल रहा है । जब भी मवेशी पकड़ते हैं तो कुछ लोग उन्हें छुड़ाने खड़े हो जाते हैं जबकि यह एक रैकेट के रूप में पूरे जिले में संचालित हो रहा है। पिछली बार यह सामने लाया गया था की मवेशियों को छुड़वाने वाले हर बार वहीं ५० से ६० लोग होते हैं। वह इतने सक्षम है कि हर कार्यवाही कर सकते हैं इतना बल उनके पास कहां से आता है। यहां सिवनी की घटना अचानक घटना नहीं है क्रिया की प्रतिक्रिया है यह हमें समझना होगा। १० जून को विश्व हिंदू परिषद एवं सर्व समाज ने ज्ञापन सौंप कर विभिन्न बिंदुओं को लेकर जिसमें मवेशी तस्करी गौ हत्या रोकने जैसे तमाम बिंदु थे। जिस पर सरकार ने १२ जून को समस्त कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए और बीते ६ दिनों से चली लगातार धर पकड़ से परेशान होकर यह हरकत की गई है। निश्चित यह पहली बार हुआ है परंतु आगे ऐसी हरकत करने कि वह दोबारा कोशिश करेंगे जिसके लिए हम चाहते हैं कि सरकार कठोर कदम उठाये। इस हादसे की पुर्नवृत्ति ना हो इसका प्रयास करें सहित अन्य प्रकार की बातें बोलकर विरोध प्रकट किया गया।

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आम सभा के उपरांत धरना स्थल पर सर्व समाज एवं मुस्लिम समाज सहित समस्त समाज के द्वारा एसडीम राजीव रंजन पांडे को ज्ञापन सौंपकर सिवनी में घटित हुई घटना की निंदा कर गौ हत्यारों को फॉसी की सजा दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेखित है कि विगत १९ जून २०२४ को दोंदावानी पिंडरई तहसील केवलारी जिला सिवनी में लगभग ५० नग गौ माता की सर काटकर नृशंस हत्या कर मानवता को तार तार किया गया है। इन कंलकिंत हत्यारों को पकडऩे एवं सजा दिलवाने के लिये वारासिवनी शहर सर्व वर्ग सर्व समाज  आम जन संकल्पित है। घटना के विरोध में २२ जून २०२४ दिन शनिवार को वारासिवनी नगर पूर्णत: बंद रखा गया। संस्कारधानी वारासिवनी अपनी  परानुसार ऐसे कृत्यों का हमेशा विरोध करते आई है और आगे भी करते रहेगी। यह बंद में सभी व्यापारी  सभी सामाजिक संगठन  सभी राजनैतिक दल एवं सभी गौभक्तों के द्वारा मध्य प्रदेश शासन से मांग की जाती है कि यह कृत्य करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने गौ हत्यारों को फॉसी की सजा दिलाने की मांग सर्व समाज गौवंश रक्षण समिति स्नेह फाउंडेशन विश्व हिन्दू परिषद कांग्रेस कमेटी बजरंग दल राहुल गांधी विचार मंच मुस्लिम समाज व्यापारी परिवार ने की है

नगर में पुलिस रही मुस्तैद

गौ हत्या के विरोध में बंद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरे दिन अलर्ट पर रहा इस दौरान वारासिवनी नगर ही नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र एवं विभिन्न चौक चौराहों पर मुस्तादी के साथ पुलिस प्रशासन खड़ा रहा। जहां पर लगातार निगरानी की जाती रही । वहीं थाना प्रभारी और एसडीओपी के द्वारा पूरे नगर का भ्रमण गस्त के माध्यम से किया जाता रहा। वहीं एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा भी क्षेत्र में नजर बनाकर रखी गई ताकि शांति पूर्वक बंद संपन्न हो सके।

शासन लायन आर्डर के मामले में  फेलवर है-विवेक पटेल

विधायक विवेक विक्की पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की शहर में सभी व्यापारी धार्मिक बंधुओ ने साथ दिया और बंद सफ ल रहा। इतनी भयानक घटना हुई हमारी बैठक संभाग जबलपुर में वहां भी यह मुद्दा उठा और निश्चित यह हमारे शासन के लायन आर्डर का फेलवर है। हमारा शहर और क्षेत्र संघर्ष कर रहा है हमारे यहां प्रदेश की बड़ी गौशाला है परंतु जो काम शासन प्रशासन को करना है वह यह लोग करते हैं। बड़े से बड़े गाय के समूह काटने जा रहे थे उन्हें रोककर पकड़ा जाता है। परंतु कार्यवाही में कठोर दंड नही होने से इनके हौसले बुलंद हो रहे हैं । हमें फ ोन आता है लावनी ,फुटारा से बहुत सारे मवेशी जाते हैं तो हमने उन्हें कहा है कि हम गौ सेवकों के साथ आएंगे । आज पूरे देश में और विश्व में इंसान बढ़ रहे हैं मवेशी कम हो रहे हैं। गौ माता बोलते हैं हम पूजा करते हैं वन्य प्राणी पर कठोर दंड दिया जाता है और गाय पर लोग छूट जाते हैं। इस हत्या के लिए ८० लोग उठाए गए हैं जांच जारी है शासन प्रशासन की इसे मैं नाकामी मानता हूं।

सरकार आरोपी को जेल में क्यंू नहीं डाल रही जो कानून व्यवस्था की बात करते है-योगेन्द्र निर्मल

पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दूध के उत्पाद अच्छे लगते हैं परंतु गाय यह लोग कांटे मांस खाए क्या है यह देश में कौन से तमाशे चल रहे हैं। ऐसा है तो एक गाय कोई भी पालकर देखें उसकी सेवा करें मैं रोज आनंद लेता हूं। जबकि शहर में गाय पालना कठिन है चारों तरफ झिल्ली का राज है फि र भी गाय पलते हैं ऐसे में इस देश में एक कानून होना चाहिए। वह कौन है जो गाय काटते हैं सिर को अलग कर रहे हैं अभी हमारे यहां एक बाघ मरा पुलिस वन विभाग ने कुत्ता बिल्ली कैमरे सब लगा लिए और जांच कियेें। अब गाय के हत्यारे पकडऩे के लिए यह क्या कर रहे हैं कौन सी एजेंसी है ,जबकि यह तो हमें खुला चैलेंज करते हैं हम गाय काटेंगे तुम पकड़ कर दिखाओं। जबकि स्त्री ब्रह्म गौ भ्रूण हत्या बहुत है पर इसका पाप कहां भरोगे भगवान नहीं बचे ब्रह्म हत्या से तो तुम कौन हो और क्या सरकार  इन्हें जेल में नहीं डाल सकती जो कानून व्यवस्था की बात होती है वह है कहां हमें न्याय चाहिए।

इनका कहना है

उक्त घटना के मामले में पुलिस जांच कर रही है यह ज्ञापन शासन प्रशासन को प्रेषित करेंगे। अभी हमने पढ़ा पेपर में की सबसे ज्यादा पुलिस कार्यवाही बालाघाट जिले में करती है और लगातार कार्यवाही हो रही।

राजीव रंजन पांडेय एसडीएम वारासिवनी

जिले में चार थाना अनुविभाग में वारासिवनी ,कटंगी ,तिरोड़ी जो बॉर्डर क्षेत्र है वहां पर लगातार कार्यवाहियां हो रही है आगे भी चलती रहेगी। यह जो बंद रहा वह शांतिपूर्वक रहा इस दौरान कोई वाद विवाद कुछ नहीं हुआ। हमारे द्वारा वारासिवनी और लालबर्रा में २६ बटालियन तैनात करवाई गई थी साथ में थाने का बल भी लगा था।

अभिषेक चौधरी एसडीओपी वारासिवनी

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ,विधायक  विवेक विक्की पटेल ,पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल, राजपूत समाज जिलाध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा ,विहिप जिला अध्यक्ष यज्ञेश चावडा ,मुस्लिम समाज अध्यक्ष इकबाल खान, जावेद अली ,राजू संचेती ,प्रदीप शरणागत ,राकेश सोनी ,भेजेंद्र चौधरी, दीप चौहान, झामसिंह भगत ,दानिश शेख, संजय कासल ,तरुण सुराणा, मनोज टेंभरे ,अनिल पिपरेवार, संजय मांधाता ,राजा अली ,बालू जैवार, अरमान खान ,विजय बिसेन, संदीप मिश्रा ,विवेक जुझार ,डॉ नीरज अरोरा ,अनिल श्रीवास, सत्यम शर्मा ,राम रूसिया ,हरीश मराठे ,राहुल अरोरा ,गोविल चौरे सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here