आप जिंदगी भर काम करना चाहते हैं हीरो के लिए तो आप इतने फिट है कि नहीं यह देखना होगा। नेगेटिव रोल में उम्र का कोई लेना देना नहीं। मैं चाहता तो किसी मल्टीनेशनल कंपनी का चेयर पर्सन होता लेकिन एक्टिंग का शौक होने के कारण मैं फिल्म लाइन में गया। यह बात मशहूर फिल्म अभिनेता और बैड मैन के नाम से प्रख्यात गुलशन ग्रोवर द्वारा कहीं गई। श्री ग्रोवर दूसरी बार बालाघाट जिले में पहुंचे, बालाघाट आगमन को लेकर उनमें बालाघाट जिले के प्रति काफी उत्साह और खुशी दिखाई थी।
फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर नव दुर्गा उत्सव समिति सिविल लाइन बसस्टैंड वारासिवनी में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इनके साथ इंडियन आइडल के रनर अप चेतना भारद्वाज, नितिन कुमार, अनिता भट्ट और अतुल पंडित भी पहुंचे। जिनके द्वारा वारासिवनी में आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देकर जनता का मनोरंजन किया जाएगा।
बालाघाट आगमन पर नगर के होटल मल्लिकार्जुन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर सहित इंडियन आइडल के कलाकारों द्वारा चर्चा की गई। चर्चा के दौरान फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उन्हें बालाघाट बहुत अच्छा लग रहा है पिछली बार भी वे जब आए थे तो बालाघाट की जनता का प्यार, सम्मान तथा उनके काम के प्रति उत्साह देखने मिला। वही प्यार उन्हें फिर बालाघाट खींच लाया है। उन्होंने कहा कि शुरू में सभी धीरे-धीरे जमने की कोशिश करते हैं जैसे-जैसे सक्सेस मिलता है आप आब्जर्व करते हैं देखते हैं उसके अनुसार अपनी पर्सनालिटी को डेवलप करते हैं सक्सेस मिलती है तो चेहरा चमकने लगता है।
श्री ग्रोवर ने फिल्म निर्देशक सुभाष घई की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें सुभाष घई साहब द्वारा बैडमैन रोल रामलखन फिल्म में दिया गया, उससे उनकी प्रोफेशनल पर्सनल लाइफ पूरी बदल गई। यहां तक कि उनका नाम भी उस रोल ने बदल दिया इसके लिए वे सुभाष घई के आभारी है। उन्होंने यह भी कहा कि हर आदमी हर बात के बारे में राय देने के काबिल नहीं होता, पिछले 15 से 20 वर्ष पूर्व उन्होंने सीख लिया है मेरे काम, पर्सनालिटी, जिंदगी, फिल्मी जीवन, रोल के बारे में राय देने के लिए काबिल है लेकिन अन्य किसी भी विषय पर राय देने के काबिल नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें फिल्मी हीरो के रोल भी मिले थे महासंग्राम फिल्म जब उनकी आई थी तो वे काफी पॉपुलर भी हुए थे। अभी उनकी शूटिंग चल रही है कोविड को लेकर एक बड़ी स्टोरीज बन रही है वहीं दूसरी फिल्म इंडियन 2 आ रही है जिसमें वे कमल हासन के साथ दिखेंगे। श्री ग्रोवर ने बताया कि वे पूरी तरह शाकाहारी है सारे नवरात्र व्रत रखते हैं अभी तक उन्होंने 500 फिल्मों में काम किया है।इसी प्रकार बालाघाट पहुंचे इंडियन आइडल के अन्य कलाकारों द्वारा भी अपने-अपने विचार रखे गए। पत्रकार वार्ता के दौरान नव दुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा और समाजसेवी राजेश पाठक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।