वारासिवनी में दीनदयाल चौक से रामपायली रोड पर फोर व्हीलर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। फोर व्हीलर से एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि घटना में गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।
मृतक उमा नंदा 55 वर्ष वार्ड नंबर 2 रिक्शा कॉलोनी वारासिवनी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 जून की शाम 7 बजे उमा नंदा आरा मिल से काम करके साइकल में अपने घर वार्ड नंबर 3 जा रहा था तभी एक्स एमएलए के डी देशमुख के बंगले के पास रामपायली की ओर से तेजरफ्तार से आ रहे फोर व्हीलर ने साइकिल सवार उमा नंदा को ठोस मार दिया। फोर व्हीलर की ठोकर से उमा नंदा के सिर में गंभीर चोटें आई। गंभीर रूप से घायल उमा नंदा को वारासिवनी के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद उसे डिस्टिक हॉस्पिटल बालाघाट रिफर किया गया। डिस्टिक हॉस्पिटल में उपचार के दौरान रात्रि 1 बजे करीब उमा नंदा की मौत हो गई।










































