वार्ड नं.३ के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ

0

नगर में चोरी का सिलसिला थम नही रहा है। शादी समारोह में जाना भी अब लोगो के लिये एक चिंता  का विषय बना हुआ है। लोग शादी समारोह व सामाजिक कार्यक्रम में जाने से कतरा रहे है। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा पर प्रश्र चिंह लग रहा है। ऐसा ही एक मामला नगर के वार्ड नं.३ रानी दुर्गावती में सामने आया है। जहां वार्ड के वासी पप्पू राहंगडाले को नागपुर परिवार सहित शादी में जाना महंगा पड़ गया और अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंधमारी करते हुये जेवरात सहित नकदी रकम पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि पीडि़त परिवार ने इस बात की लिखित शिकायत थाना में दर्ज करा दी है।

८० से ९० हजार रूपये की हुई आर्थिक हानि – सपना राहंगडाले

इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये पीडि़त परिवार की श्रीमती सपना राहंंगडाले ने बताया कि वे बीते दिवस नागपुर अपने किसी रिस्तेदार की शादी में परिवार सहित गई थी। इस दौरान उन्होने अलमारी में लॉक कर दरवाजे को भी लगा दिया था। मगर जब हम लोग १७ मई की देर रात्री लौटे तो हमने देखा कि हमारे घर के दरवाजे का सामने का ऑलट्राप टूटा हुआ है। वही अंदर प्रवेश करने में पाया कि अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ है। तत्काल हमने आसपड़ोस के लोगों को इस बात की जानकारी दी। उन्होने बताया कि अज्ञात चोरों ने दो जोड़ी कान के झुमके, चांदी की पायल व सिक्के सहित करीब १५ हजार रूपये नकदी लेकर फरार हुये है। जिससे उन्हे करीब ८० से ९० हजार रूपये की आर्थिक हानि हुई है। हालांकि अज्ञात चोर दीवार फांदकर आये है और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़े है।

नही हो रही पुलिस गस्त  – भरत राहंगडाले

वही सामने रहने वाले पडेसी भरत राहंगडाले ने पद्मेश को बताया कि यह बीते दिवस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जब राहंगडाले परिवार शादी में गया हुआ था। वर्तमान में गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में कूलर पंखे की आवाज से हम लोगो को किसी प्रकार की कोई आहट नही हुई। मगर इस तरह की चोरी कई जगह हो रही है। न तो हमारे मोहल्ले में पुलिस की गस्त होती है और ना ही गोरखा आता है। यह गंभीर समस्या बनी हुई है कि अब हम लोग अपना निवास स्थान छोड़कर कहीं बाहर नही जा सकते है। हम प्रशासन से यह मांग करते है कि पुलिस गस्त बढ़ाई जाये। ताकि ऐसी चोरियों पर अंकुश लगाया जा सके।

सूना घर छोडऩे में लगता है डर – गीता बिसेन

इसी तरह श्रीमती गीता बिसेन ने पद्मेश को बताया कि हमारा घर ठीक राहंगडाले जी के घर के पीछे है। जिस दिन चोरी हुई उस दिन इनके किचन व हॉल का लाईट चल रहा था। हम लोगों ने सोचा की शादी से लौटकर आ गये है। मगर जब दूसरे दिन पता चला की वे तो अपने घर के पूरे लाईट बंद कर गये हुये थे तब हम लोगों को आभाष हो गया कि जो लाईट जल रही थी वो अज्ञात चोरों द्वारा ही जलाई गई थी। अब घर छोडऩे में डर लगने लगा है क्योंकि मोहल्ले में लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही है जिस पर पुलिस विभाग को विशेष ध्यान देना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here