नगरके वार्ड नं.५ में बीते कुछ वर्षो से मानसून काल के दौरान हल्की सेी बारिश के दौरान वारासिवनी लालबर्रा रोड़ पर पानी भर जाता है। जिससे आसपास निवासरत १ दर्जन मकान व आधा दर्जन दुकानों में पानी भर जाने की शिकायत लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में १ सितंबर को सुबह ४ बजे हुई अचानक बारिश से ने पुन: वार्ड नं.५ सहित अन्य वार्डों में भी जलभराव की स्थिति निर्मित कर दी जिससे परेशान वार्ड नं. ५ के वासियों ने सांकेतिक चक्काजाम कर दिया और हमेशा होने वाली इस समस्या को लेकर वारासिवनी से लेकर लालबर्रा रोड़ के बीच चलने वाले वाहनों को सांकेतिक रूप से रोककर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान उन्होने अपनी इस समस्या के संदर्भ में नपा को ज्ञापन भी सौंपा जिस पर सुध लेने नपा अमला ७ घंटे के बाद मौके स्थल पर पहुॅचा और पानी निकासी की व्यवस्था बनाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
किराना व मोबाईल दुकान सहित घर में घुसा पानी
यहां यह बताना लाजमी है कि इस जलभराव की स्थिति से सबसे ज्यादा नुकसान इस मार्ग पर स्थित दुकानदार व मकान मालिकों को हुआ है जिनके घर में प्रात:काल ही बारिश की वजह से पानी का जमावड़ा हो गया था जो पानी निकासी न होने से और जमावड़ा बढऩे से किराना व मोबाईल, टायर, सैलून व अन्य दुकान सहित मकानों के पीछे तक पानी पहुॅच गया वही दुकानों में २ फीट पानी भरा रहा है जिससे जमीन पर रखी सामग्री पूरी तरह से डूबकर खराब हो गई।
कई वर्ष से झेल रहे जलभराव की स्थिति – विक्की दलवानी
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये विक्की दलवानी ने बताया कि बीते कुछ वर्षो से लगातार भारी बारिश के दौरान हमें जलभराव की स्थिति को झेलना पड़ रहा है। जिससे आर्थिक व शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकों लेकर नपा को अनेकों बार सूचित किया जा चुका है परंतु उनके द्वारा कोई सार्थक कदम नही उठाये गये है। जिससे जलभराव की समस्या यथावत बनी हुई है। हम चाहते है कि इस समस्या का व्यापक समाधन किया जाये। पूर्व में जो नाला था उसे खुलवाया जाये।
ढ़लान होने से कई स्थान का पानी आता है इस वार्ड में – सोनू जायसवाल
वही मौके पर पहुॅचे वार्ड नं.५ के पार्षद प्रतिनिधि सुनिल जायसवाल उर्फ सोनू ने बताया कि उक्त स्थान पर ढ़लान होने से जयस्तंभ चौक, रेल्वे क्रासिंग व दीनदयाल चौक का पानी सीधे यहां पर आता है। नाली चोक हो चुकी है और जो नाला पूर्व में था वो अतिक्रमण का शिकार हो चुका है। जिससे पानी निकासी पूरी तरह अवरूध्द है जिसका ही परिणाम है कि जलभराव के साथ लोगों के घर व उनके प्रतिष्ठानों पर पानी घुस रहा है। श्री जायसवाल ने बताया कि नपा को मामलें की सूचना दे दी गई है। जिस पर अधिकारी उपस्थित हुये तत्काल तत्कालीन व्यवस्था करना में जुटे हुये है। यदि वह नाला जो गायब हो चुका है वह खुल जाता है तो इस वार्ड की समस्या का समाधान हो जायेगा।
शीघ्र हो समस्या का स्थाई निराकरण – मनोज दांदरे
वही नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज दांदरे ने बताया कि वार्डवासियों की समस्या का निराकरण करने के लिये अधिकारी व कर्मचारीयों के साथ मौके पर उपस्थित हुये है। जहां पर समस्या का स्थाई निराकरण करने की योजना बनाई जा रही है। यथाशीघ्र ही इस समस्या को हरसंभव प्रयास से सुलझा लिया जायेगा।
अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रतिनिधियों ने किया निरिक्षण
गौर करने वाली बात है कि भले ही नपा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित अधिकारी कर्मचारी लंबे समय बाद वार्ड में पहुॅचे जिसके बाद सांकेतिक चक्काजाम समाप्त किया गया और वार्डवासियों ने उन्हे अपनी इस समस्या को गंभीरता से लेने की बात कहीं। जिस पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज दांदरे, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष शिव ने उन्हे आश्वस्त कर अधिकारियों को यथा संभव इस समस्या का समाधान करने के तत्काल आदेश दिये। जिस पर नपा अमले द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है लेकिन देखने का विषय है कि इस समस्या का समाधान नपा कैसे निकालती है।