वारासिवनी(पदमेश न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर 9 स्थित वाल्मीकि मंदिर परिसर में 18 मार्च को रंग पंचमी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें वार्ड वासियो सहित आसपास के लोगों के द्वारा उपस्थित होकर जमकर रंग लगाकर होली उत्सव की शुभकामनाएं दी जाती रही। विदित हो की 13 मार्च से पांच दिवसीय रंग उत्सव होलिका दहन के साथ प्रारंभ हुआ था पूरे नगर में 14 मार्च को धुलेडी पर्व मनाते हुए रंग और गुलाल उड़ाकर आपसी सौहार्द के साथ होली मनाई गई। जिसकी पंचमी 18 मार्च को वार्ड नंबर 9 के वार्ड वासियों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां एक दूसरे पर गीले और सुखे रंग की बारिश भी की जाती रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर रंग पंचमी का आनंद लिया।