वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार २४ दिसंबर को विकासखंड स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर आयोजित करवायी गयी जिसमें छात्र छात्राओं ने ओलम्पियाड परीक्षा का पेपर ओएमआर सीट पर हल किया। इसी कड़ी में वारासिवनी विकासखण्ड में ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। यह विकासखंड के जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर ६ परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। जिसमें कक्षा २ से ८ तक के २९१९ विद्यार्थियों ने सुबह ११ बजे से दोपहर २ बजे तक ओएमआर सीट के माध्यम से पेपर हल किया गया। जहाँ शांति पूर्वक परीक्षा सम्पन्न की गई।
परीक्षा में १६९ परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
वारासिवनी विकासखंड अंतर्गत ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में कक्षा २ से ८ तक अध्ययनरत ३०८८ परीक्षार्थियों के द्वारा पंजीयन करवाया गया था। जिसमें से २९१९ परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा में शामिल होकर पेपर हल किया गया जिसमें १६९ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत ६ जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत निर्मित ६ परीक्षा केंद्र कमला नेहरू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सीएम राइज विद्यालय एवं आलेझरी ,मेंढक़ी ,बुदबुदा ,झालीवाड़ा के स्कूलों में सुबह ११ बजे से प्रारंभ की गई। जिसमें कक्षा २ से ५ तक के विद्यार्थियों ने दोपहर १ बजे तो वही माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दोपहर २ बजे तक अपना पेपर हल किया।
विद्यार्थियों को दक्ष बनाने आयोजित होती है परीक्षा
राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमें कक्षा २ से ८ वीं में अध्ययनरत छात्र छात्राएं शामिल होते है। यह परीक्षा केवल शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की शिक्षा की दक्षता को परखने एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते है, विशेष विषय के ज्ञान का परीक्षण करवाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इसमें अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी मिलेगी। इससे छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होता है एवं उन्हे अपनी शैक्षणिक और क्षमता कौशल को पहचाने का मौका मिलता है। इसी उद्देश्य से ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया जाता है।