वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र के विधायक व खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व मंगलवार को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन स्थानीय कृषि उपज मंडी में हुआ जिसमें कार्यकर्ता और समर्थकों की उपस्थिति देखकर विधायक प्रदीप जायसवाल ने उनके प्रति आभार जताया साथ ही ट्रेक्टर की सवारी करने का अनुरोध किया। गौरतलब है की मंडी प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में एक तरह से विधायक श्री जायसवाल ने जहां जनता का उन्हे कितना समर्थन है इस बात का अहसास भी अपने विरोधी को बता दिया। नववर्ष मिलन समारोह में वारासिवनी विधानसभा अंर्तगत आने वाली ९० पंचायतों के उनके समर्थक भारी संख्या में उपस्थित रहे। जिन्होने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी भी की, साथ ही उन्हे आगामी चुनाव की तैयारी में कंधे से कंधा मिलाकर समर्पित भाव से अपना योगदान देने का वादा किया।
गौर करने वाली बात है की इस कार्यक्रम में उपस्थित १२ हजार से ज्यादा लोगों ने जहां मंडी प्रांगण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वहीं विधायक प्रदीप जायसवाल के विकास कार्यो की सराहना की साथ ही उनसे अनेक विकास कार्य की सौगात देने की बात कही। इस दौरान विधायक प्रदीप जायसवाल अपने समर्थको व कार्यकर्ताओं के बीच पहुॅचे और उनसे उनकी समस्या भी सुनी।
युवाओं ने निकाली ट्रेक्टर व मोटर साईकिल में सवार होकर रैली
गौरतलब है की नववर्ष मिलन समारोह के प्रारंभ होने के पहले विधायक प्रदीप जायसवाल के समर्थक युवाओं ने उनके कार्यालय से एक मोटर साईकिल रैली ट्रेक्टर के साथ निकाली जिसके द्वारा गोलीबारी चौक का भ्रमण करते हुये अंबेड़कर चौक होते हुये पुन: श्री जायसवाल के कार्यालय पहुॅची जहां इस रैली का समापन किया गया।
कार्यक्रम स्थल तक विधायक जायसवाल को लाया गया डोल नगाड़े की थाप पर
नववर्ष मिलन समारोह का आगाज दोपहर १ बजे से किया गया था। मगर समर्थकों व कार्यकर्ता के उत्साह को देखते हुये श्री जायसवाल ने कार्यालय में ही रूक गये जहां से उन्हे डोल नगाड़े की थाप पर समर्थकों ने कार्यक्रम स्थल तक पैदल लाया गया। इस दौरान श्री जायसवाल ने पहले पूरे कार्यक्रम स्थल में उपस्थित अपने समर्थक व कार्यकर्ताओं का अभिवादन हाथ जोड़कर किया वहीं बड़े बुजुर्गों का आर्शीवाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरूवात बड़े बुजुर्गो के सम्मान से हुई जिन्हे विधायक जायसवाल ने शाल श्रीफल से सम्मानित किया और उनसे आर्शीवाद ग्रहण करने के साथ ही क्षेत्र विकास के और अधिक विकास के लिये चर्चा की। इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं ने उन्हे आर्शीवाद देते हुये कहां की यह हमारा सौभाग्य है की हमारा लड़का इस क्षेत्र का विधायक है।
जैसे ही विधायक जायसवाल कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर पहुॅचे तो उनके समर्थक व कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साह के साथ स्वागत करते हुये उन्हे फल से तौला व जमकर उनके पक्ष में नारेबाजी की जिनका अभिवादन श्री जायसवाल ने करते हुये अपनी आसंदी ग्रहण की गई।
विधायक जायसवाल ने किया चुने हुये जनप्रतिनिधियों का सम्मान
इस दौरान कार्यक्रम में उन्होने जितने भी निर्देलीय प्रत्याशी जो जनपद, जिला पंचायत, नगर पालिका चुनाव में जीते है उन सभी का सम्मान किया। उन्होने उन्हे यह भरोसा भी दिलाया की आप के कार्य क्षेत्र में उनसे जो बन सकेगा उस तरह का विकास कराया जायेगा। क्योंकि आप लोगों ने मुझे निर्देलीय के रूप में जिताया है जिस पर खरा उतरना ही मेरा कार्य है।
विधायक जायसवाल ने कार्यकर्ता व समर्थकों को संबोधित करते हुये कहा की हमारे ४ वर्ष का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। हमने अपनी विधानसभा की ९० ग्राम पंचायत में विकास कार्य करवाये है। जिसकी मिशाल पूरे जिले में नही पूरे प्रदेश में दी जाती है। आगामी समय में और अनेक विकास कार्य सभी पंचायत व नगर में होंगे।
गौरीशंकर बिसेन को लिया आड़े हाथों
विधायक श्री जायसवाल ने बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन को आड़े हाथो लेते हुये कहा की वो मेरी विधानसभा में हुये विकास कार्य को देखकर बैखला गये है। उनकी बौखलाहट किसी से छुपी नही है। मेने कभी दलगत राजनिती से परे होकर कार्य किया है। लेकिन गौरी भाऊ कुछ भी अर्नगल बयानबाजी कर खुद हंसी का पात्र बन रहे है।
मुझे हराने की गौरी भाऊ देते है धमकी
विधायक जायसवाल ने कहा की विधायक गौरीशंकर बिसेन मुझे चुनाव में हराने की धमकी अपने भाषणों में देते रहते है। अगर भैया मेरा विकास कार्य तुम्हारी आंखों में इतना चुभ रहा है तो अपनी विधानसभा का विकास कार्य करवाओं, श्री जायसवाल ने कहा की गौरीशंकर बिसेन को अपनी विधानसभा की चिंता नही है वो दूसरे के घर में ताका झांकी कर रहे है। मेरे वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र का विकास बोलता है और दिखाई देता है।
उन्होने कमलनाथ पर तंज कसते हुये कहा की मुझे एक तो विधानसभा की टिकिट नही दी। जब मैं निर्देलीय चुनाव जीता तो मुझे भोपाल बुलाया गया जहां मेरे साथ ६ और निर्देलीय विधायक थे। जिनके साथ हमने मंत्रणा की और भाजपा की बजाये कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया।
मुझे मिला था मुख्यमंत्री बनने का ऑफर
इसी दौरान मुझे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी फोन आया जिन्होने मुझसे कहा की श्री जायसवाल हम आपकों मुख्यमंत्री बना देंगे साथ ही जिन निर्देलीय विधायक है उनमें २ डिप्टी सीएम व बाकी को मंत्री पद देंगे उसके बाद भी मेने इस ऑफर को स्वीकार नही किया और कमलनाथ जी को अपने निर्देलीय विधायकों के साथ समर्थन दिया। यह समर्थन मैने सिर्फ अपने क्षेत्र विकास को देखते हुये दिया था जब सरकार गिरी तो मैने अपना समर्थन बीजेपी को सिर्फ इसलिये दिया की मेरी ९० पंचायतों का सर्वांगीण विकास हो सके जो मेरे द्वारा करवाया जा रहा है।
उन्होने पुन: एक बार गौरीशंकर बिसेन के अर्नगल बातों के खिलाफ बोलते हुये कहा की मेरे द्वारा मेरे क्षेत्र के जागपुर, खंडवा पुल को स्वीकृति दिलाई गई है जिसमें खंडवा पुल का कार्य प्रारंभ हो गया है वहीं जागपुर पुल का टेंडर लग चुका है। गौरी भाऊ ने तो अभी बालाघाट शहर में एक फलाई ओवर तक नही बना सके और मुझसे विकास की बात करते है। विधायक श्री जायसवाल ने कहा की आज पूरे बालाघाट ही नही महाकौशल क्षेत्र में वारासिवनी का जो विकास हुआ है उसे जनता खुद ही देख रही है। मैने हर ग्राम व वार्ड में नाली, सड़क व प्रकाश व्यवस्था बनाई है। जिसमें मुझे मेरी निर्देलीय नपा सरकार, निर्देलीय खैरलांजी जनपद पंचायत, सरपंच व आप सब का सहयोग प्राप्त हुआ है। यह पूरे प्रदेश में ही नही देश में विकास के नाम पर एक अमिट छाप है।
निर्देलीय जनप्रतिनिधियों ने किया विधायक जायसवाल का सम्मान
इस दौरान विधायक जायसवाल का सम्मान निर्देलीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी किया गया। इस दौरान श्री जायसवाल ने कहा की मेरे सारे विकल्प खुले है। मैने काफी बेईज्जती सही है। जब मेरी टिकिट कटी तो मैने काफी मंथन कर चुनाव में उतरने का फैसला किया और चुनाव में मेरे कार्यकर्ता व आप सभी समर्थकों का इतना सहयोग प्राप्त हुआ की मुझे भोपाल भिजवा दिया।
चलते ट्रेक्टर की सवारी से कूदने वालों की हालत लाचार
श्री जायसवाल ने विधानसभा चुनाव में उनके सहयोगी रहे लोगों पर तंज कसते हुये कहा की जब ट्रेक्टर चल रहा है तो उससे कूदने में आपको चोट आना निश्चित है। मेरे भी कई सहयोगी मेरे और आपके विकास कार्य में चल रहे ट्रेक्टर से कूद गये जिन्हे चोट लगना लाजमी है। उन्होने यह बात पूर्व समय रहे अपने समर्थकों को तंज कसते हुये कही।
समर्थक व कार्यकर्ताओं के साथ किया भोजन
कार्यक्रम के समापन पश्चात विधायक जायसवाल ने उपस्थित अपने समर्थक व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भोजन ग्रहण किया साथ ही उनकी समस्याऐं भी सुनी व उन्हे आश्वासन दिया की हमेशा में आपके साथ हूॅ। इस दौरान बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।