विनीत और स्वप्निल हुए सफल यूपीएससी की परीक्षा में मिली सफलता !

0

हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी 2021 के फाइनल परिणाम जारी किए गए जिसमें जिले के दो होनहार युवाओं ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। जिसमें एक सफल प्रतियोगी बालाघाट जिला मुख्यालय से लगे हुए कोसमी में पंचायत के निवासी है तो वहीं दूसरे सफल प्रतियोगी किरनापुर तहसील के हट्टा पंचायत के निवासी है जो बीते कई वर्षो से महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिले में निवास कर रहे है।

आपको पता है कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कोसमी बालाजी नगर निवासी सुरेश कुमार बन्सोड के द्वितीय पुत्र विनीत बन्सोड ने अपने प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की है।जिनका इस परीक्षा में 692 रैंक लगा है फाइनल इंटरव्यू के बाद विनीत का चयन आईएएस के लिए किया जाएगा।

उनकी इस उपलब्धि पर पिता सुरेश बन्सोड शिक्षिका मां वसुंधरा बन्सोड सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः ग्राम रामपायली तहसील वारासिवनी निवासी सुरेश कुमार बन्सोड के द्वितीय पुत्र विनीत बन्सोड का जन्म लांजी कालीमाटी में 29 जुलाई 1993 में हुआ जिनकी प्रारंभिक शिक्षा सीआईए सेंट्रल इंडिया अकैडमी लांजी में हुई जिन्होंने कक्षा 5वी में वर्ष 2005 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही छटवी से बारहवीं 2012 तक उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी में अध्ययन किया। जहां दसवीं की परीक्षा 96 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा में उन्होंने 83.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

जिसके बाद वर्ष 2012 में कोटा में उन्होंने आईआईटी की कोचिंग की। वहीं वर्ष 2013 में आईआईटी धनबाद में मिनरल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया। लेकिन राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान एन आई टी जयपुर से सिविल इंजीनियर में बीटेक 2017 में पास आउट उन्होंने एनआईटी जयपुर से कैंपस सिलेक्शन में 7 लाख  सालाना पैकेज पर उन्होंने केप जैमिनी टेक्नोलॉजी सर्विसेस कंपनी में इंजीनियर एनालिसिस्ट के पद पर 2 वर्षों तक कार्य किया।

जुलाई 2019 में विजन आईएएस दिल्ली से कोचिंग करने की ठानी लेकिन 2020 में कोरोना के चलते उन्होंने दिल्ली में ही ऑनलाइन क्लासेस शुरू रखी। 

विनीत के पिता सुरेश कुमार   बन्सोड ग्राम नवेगांव में  स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत हैं तो वही मां माध्यमिक शिक्षिका   वसुंधरा बन्सोड इंग्लिश माध्यमिक शाला कोसमी में पदस्थ हैं जिनकी इस उपलब्धि पर परिवार के तमाम लोगों सहित जिलेवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है 

वही यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने वाले दूसरे होनहार युवा स्वप्निल यादोराव चौधरी
जो किरनापुर तहसील के हट्टा पंचायत के निवासी हैं। प्रारंभिक शिक्षा बालाघाट से प्राप्त करने के बाद गोंदिया जिले से आगे की पढ़ाई की।

स्वप्निल यादोराव चौधरी ने इंडियन सिविल सर्विस 2014 परीक्षा में 683वीं रेंक हासिल किया था वही शनिवार को यूपीएससी के परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें बालाघाट के हट्टा निवासी स्वप्निल ने जिले के नाम रोशन किया है। प्रारंभिक शिक्षा के बाद स्वप्निल नानी-नाना के यहां गोंदिया चले गए थे। इसके पूर्व स्वप्निल का आईआईटी के लिए चयन हुआ था। किन्तु उन्होंने दिल्ली के बिट्स पिलानी से इंजिनियरिंग की। इसके बाद यूपीएससी का एग्जाम देने के बाद चयनित हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here