न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन मंगलवार को भारतीय टीम के साथ होने वाले तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे। विलियम्सन के बाहर होने से मेजबान कीवी टीम को करारा झटका लगा है। मेजबान टीम इस सीरीज में पहले ही 1-0 से पीछे है। दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम को 65 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। तब विलियम्सन के अलावा उसके अन्य सभी बल्लेबाज नाकाम रहे थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच यहां के मैक्लीन पार्क में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विलियम्सन के नहीं खेलने की बात कही है। इसमें कहा गया है कि विलियम्सन पहले से ही तय कार्यक्रम के अनुसार इस मेच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनकी जगह पर बल्लेबाज मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है। वहीं टिम साउदी टीम की कप्तानी संभालेंगे। .
साउदी ने दूसरे टी20 में शानदार हैट्रिक लगायी थी। विलियम्सन अब बुधवार को एकदिवसीय दल से जुड़ेंगे। टी20 सीरीज के बाद दोनो ही टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज होगी।