विलुप्त प्रजाति का सर्प पकड़ा,ग्राम दीनाटोला मे मिला 5 फिट लंबा विलुप्त प्रजाति का मंडई डांग सर्प

0

वनांचल क्षेत्र से गिरे हुए उकवा में बीते एक पखवाड़े के दौरान लगातार लोगों के घर के भीतर जहरीले सर्प निकलने का घटनाक्रम चल रहा है इस बीच 19 अगस्त को वन विभाग के सभी मित्रों को एक फोन आया जिसमें उनके द्वारा एक विलुप्त प्रजाति का सर्प पकड़कर रेस्क्यू किया गया ।

उकवा बीट खमरिया अंतर्गत ग्राम दीनाटोला में मंडई डांग दिखने की सूचना मिली जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दिया गया सूचना पाकर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर सर्प को रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित पकड़ा गया तथा उसे सुरक्षित स्थान मे छोड़ा गया।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ये साप अपनी पूछ को मुंह में दबाकर एक गोल चक्र बनाकर बहुत तेज गति से भागता है इसके काटने पर व्यक्ति की जान बचाना मुश्किल होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here