विशालकाय वृक्ष धराशाही ११ केव्ही लाइन हुई क्षतिग्रस्त

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के लालबर्रा रोड़ स्थित वार्ड नंबर ६ रामदेव परिसर में २६ जुलाई की दोपहर में विशालकाय वृक्ष को काटकर धराशाही कर दिया गया। इस घटना में ११ केव्ही लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं मकान पर वृक्ष गिरने से बचा और बड़ा हादसा टल गया। यह घटना देख वार्डवासी स्तब्ध रह गए जिनके द्वारा मामले में प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदेव परिसर से लगा एक खाली प्लाट है जहां पर सावर का विशालकाय वृक्ष लगा हुआ था। जिसे नगर के वार्ड नंबर २ निवासी दिलीप पटले के द्वारा खरीदा जाना बताया गया जिसे मजदूरों के माध्यम से शनिवार की दोपहर करीब २ बजे कटवाया गया। जिससे वह विशालकाय वृक्ष भरभरा कर रामदेव परिसर स्थित जय आहूजा के मकान के ऊपर गिर गया। जिससे परिसर की बाउंड्रीवॉल भी क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं मकान के पास से गई ११ केव्ही विद्युत लाइन का तार भी टूट गया। इस दौरान यह अच्छा रहा की पूरा मार्ग सुनसान था जिससे चालू लाइन का तार गिरने से कोई दुर्घटना ग्रस्त नहीं हुआ। घटना की तत्काल सूचना वार्ड वासियों के द्वारा १०० डायल एवं विद्युत विभाग को की गई है। यदि इस दौरान विद्युत लाइन का तार की चपेट में कोई आ जाता तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। मामले में वार्ड वासियों के द्वारा संबंधित व्यक्तियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

अवैध रूप से वृक्षों की कटाई की जा रही थी जिसमें एक विशाल वृक्ष हमारे घर के ऊपर गिरा-जयकुमार आहुजा

जय कुमार आहुजा ने बताया कि मैं वार्ड नंबर ६ रामदेव परिसर का रहने वाला हूं मेरे घर के सामने एक बड़ा खाली प्लाट है। जहां पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से वृक्षों की कटाई की जा रही थी जिसमें एक विशाल वृक्ष हमारे घर के ऊपर गिरा। जो पहले घर के पास से गई ११ केव्ही विद्युत लाईन पर गिरा जिसका एक वायर टूट गया और फि र हमारे घर के ऊपर गिरा। जिससे मकान की दीवार में के्रक आ गई तो वहीं ऐसी का बाहर रखा पंखा क्षतिग्रस्त हो गया है उक्त स्थान पर बच्चे खेलते रहते हैं। जो खेल रहे थे तभी वह इधर.उधर हुए और यह हादसा हो गया। इसके बाद हमने १०० डायल को सूचना दी जिनके द्वारा मौके पर आवश्यक कार्यवाही की गई है। यह वृक्ष की कटाई नगर के किसी व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है ऐसी सूचना है स्पष्ट जानकारी हमें अभी है नहीं मामले में विधिवत शिकायत की जाएगी।

अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सावर का पेड़ काट दिया जिससे ११ केव्ही विद्युत लाइन का तार टूट गया-देवनलाल गौतम

सहायक लाइन देवनलाल गौतम ने बताया कि रामदेव परिसर के पास में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सावर का पेड़ काट दिया गया है। जिससे ११ केव्ही विद्युत लाइन का तार टूट गया था विद्युत कार्य बाधित होने से लोग परेशान थे। इसकी सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे तो लाइन चालू थी जिसे बंद करवाया गया और सुधार कार्य चालू कर दिया गया है। वार्ड नंबर २ दिलीप पटले के द्वारा यह कटाई कार्य करवाया जाना काम कर रहे लोगों ने बताया है कि उन्होंने पेड़ खरीदे हैं। १०० डायल ने पंचनामा बनाया है हमने भी कार्य चालू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here