वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के वारासिवनी से रामपायली मार्ग स्थित एफसीआई वेयरहाउस परिसर में सडक़ किनारे स्थित विशालकाय वृक्ष अचानक धराशाही हो गया। मौके पर वृक्ष के टूटने से मार्ग के एक तरफ का आवागमन अवरुद्ध हो गया वहंीं विद्युत व्यवस्था बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बाधित हो गई। मौके पर विद्युत विभाग के द्वारा घटना की जानकारी लगने के बाद सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह से आसमान में सूर्य देव तेज चमक के साथ विद्यमान थे वातावरण में चारों तरफ भीषण गर्मी फैली हुई थी। जिसमें लोग सडक़ों पर निकलने के लिए भी संकोच कर रहे थे इस दौरान अचानक दोपहर करीब ३.३० बजे मौसम में बदलाव हुआ और सूर्य देवता बदली के बादलों के पीछे छुप गए। इसी के साथ पूरे वातावरण में ठंडक महसूस होने लगी और लोगों ने इस ठंड को महसूस भी किया तभी हल्की हवा तूफान चलने लगी। तभी करीब ४.३० बजे वारासिवनी रामपायली मार्ग पर स्थित एफसीआई वेयरहाउस में सडक़ किनारे लगा विशालकाय वृक्ष सडक़ पर धराशाई हो गया। जो अपने समीप में लगे विद्युत तार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर तोड़ दिया यह स्थिति देख आवागमन कर रहे लोग आश्चर्य चकित हो गए। वहीं उक्त दौरान विद्युत व्यवस्था चालू थी परंतु इस दौरान यह अच्छा रहा की कोई व्यक्ति जगह जगह से टूटे हुए विद्युत तारों की चपेट में नहीं आया एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं विशालकाय वृक्ष भी तार के ऊपर लटक रहा हालांकि इस दौरान वृक्ष के नीचे से मोटरसाइकिल व अन्य वाहन आना जाना करते रहे जिन्हें वृक्ष गिरने का डर ना हो। मौके पर निवासरत लोगों के द्वारा घटना की जानकारी तत्काल विद्युत विभाग के कार्यालय को दी गई। जिस पर विद्युत अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर विद्युत प्रवाह को बंद करवाया गया। इसके बाद विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया। हालांकि विद्युत लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से व्यवस्था बहाल होने में समय लगने की बात विभाग के द्वारा कही जाती रही। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पद्मेश से चर्चा में लाइनमैन राजकुमार गौतम ने बताया कि हल्की हवा तूफ ान के कारण वेयरहाउस एफसीआई का एक वृक्ष ११ केव्ही विद्युत लाइन पर गिर गया है। जिसके कारण आवागमन के साथ विद्युत तार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। हालांकि इसमें समय लगेगा परंतु जल्द विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।