बालाघाट जिले में चलाए जा रहे विशेष कांबिंग अगस्त अभियान के तहत 21 सितंबर की रात्रि जिले में 9 स्थाई वारंट 87 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए वही जिला बदर के 11 आरोपी, 89 निगरानी बदमाश और 84 गुंडा बदमाश को चेक किया गया। यह कार्रवाई 185 पुलिस बल द्वारा किया गया। 21 अगस्त की रात्रि पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर विनोद मीणा के सक्रिय मार्गदर्शन में कांबिंग अगस्त अभियान चलाया गया था। उक्त अभियान में 6 राजपत्रित अधिकारी समस्त थाना प्रभारी द्वारा स्वयं क्षेत्र में जाकर थाने के बल के साथ कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में निवासरत छुपे हुए जिला बदर गुंडे एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग सहित स्थाई फरारी एवं गिरफ्तारी वारंट को अधिक से अधिक संख्या में तामिल करने का प्रयास किया गया ।आगामी त्यौहार, विधानसभा चुनाव, जिले में संभावित वी आई पी भ्रमण एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बालाघाट पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है एवं भविष्य में भी इसी प्रकार से अभियान चलाए जाते रहेंगे। जिससे गुंडा बदमाशों तथा सामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने से रोका जा सके।